संजय हत्याकांड की सुलझी गुत्थी सिर पर मुक्का मार ले ली जान

संजय हत्याकांड की गुत्थी को सिटी थाना पुलिस ने सुलझा लिया है। सिरटा रोड गली नंबर आठ में रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी सोनू ने सिर में मुक्का मारकर इस वारदात को अंजाम दिया था। हत्याकांड में आरोपित का सगा भाई विजय भी शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 08:05 AM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 08:05 AM (IST)
संजय हत्याकांड की सुलझी गुत्थी  सिर पर मुक्का मार ले ली जान
संजय हत्याकांड की सुलझी गुत्थी सिर पर मुक्का मार ले ली जान

जागरण संवाददाता, कैथल :

संजय हत्याकांड की गुत्थी को सिटी थाना पुलिस ने सुलझा लिया है। सिरटा रोड गली नंबर आठ में रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी सोनू ने सिर में मुक्का मारकर इस वारदात को अंजाम दिया था। हत्याकांड में आरोपित का सगा भाई विजय भी शामिल है।

छह साल बाद सोनू के घर शुक्रवार को दिन में लड़की पैदा हुई थी, इस खुशी में दोनों भाई घर के बाहर सड़क पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच संजय भी वहां से निकल रहा था तो बातचीत होने पर बैठ गया।

इसके बाद दोनों भाई घर आ गए और संजय को भी घर जाने के लिए बोल दिया, लेकिन वे जाने की बजाए सोनू के घर जा पहुंचा कहने लगा लड़की होने पर वे भी दस रुपये देगा। इस पर दोनों भाइयों ने कहा नशा ज्यादा हो गया है, इसलिए घर चले जाओ। बार-बार कहने के बावजूद जब संजय नहीं माना तो विवाद बढ़ गया। सोनू ने संजय के सिर पर मुक्कों से कई वार किए, इस कारण वह बेसूध हो जमीन पर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। बाद में दोनों भाई उसे गंदा नाले के नजदीक गटर में फेंक गए। सुबह उसका शव मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

इस तरह हुआ पुलिस को आरोपितों पर शक

शनिवार सुबह सिरटा रोड पर शव नाले में मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। सिटी थाना एसएचओ प्रदीप कुमार ने दो-तीन अन्य पुलिस कर्मचारियों को साथ लेकर सादी वर्दी में घटनास्थल का दौरा किया। लोगों से पूछताछ के बाद सामने आया कि सोनू नाम के युवक के साथ रात को संजय का झगड़ा हुआ था। जब पुलिस सोनू के घर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था। इसके बाद ताला खुलवाकर देखा तो अंदर खून के धब्बे दिखाई दिए, जिस पर पुलिस का शक सही निकला। आरोपितों के मोबाइल पर संपर्क करने पर फोन भी बंद मिला। सीआइए वन पुलिस के सहयोग से पुलिस ने आरोपितों को उचाना से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

आरोपितों को किया गिरफ्तार

डीएसपी कुलवंत सिंह व सिटी थाना एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शराब पीने के बाद झगड़ा होने पर आरोपितों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी