एलिवेटेड रेलवे ट्रेक बनाने की घोषणा पर शहरवासियों ने जताया सीएम का आभार

शहर में एलिवेटेड रेलवे ट्रेक बनाने की घोषणा पर शहरवासियों ने सीएम मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। करनाल रोड के दुकानदारों, फ्रेंडस कॉलोनी, वैष्णों कॉलोनी, हुडा सेक्टर 18, बलराज नगर व सुभाष नगर के निवासियों ने इसके लिए सीएम का धन्यवाद किया। संवाददाता, कैथल : शहर में एलिवेटेड रेलवे ट्रेक बनाने की घोषणा पर शहरवासिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 12:37 AM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 12:37 AM (IST)
एलिवेटेड रेलवे ट्रेक बनाने की घोषणा पर  शहरवासियों ने जताया सीएम का आभार
एलिवेटेड रेलवे ट्रेक बनाने की घोषणा पर शहरवासियों ने जताया सीएम का आभार

जागरण संवाददाता, कैथल :

शहर में एलिवेटेड रेलवे ट्रेक बनाने की घोषणा पर शहरवासियों ने सीएम मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। करनाल रोड के दुकानदारों, फ्रेंडस कॉलोनी, वैष्णों कॉलोनी, हुडा सेक्टर 18, बलराज नगर व सुभाष नगर के निवासियों ने इसके लिए सीएम का धन्यवाद किया। जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान रणबीर ¨सह फौजी, जगदीश ढुल, मो¨हद्र, कर्मबीर, प्रीतम, महावीर, बलवंत ¨सह व मिया ¨सह ने कहा कि कैथल में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने रेलवे ओवरब्रिज से लेकर नए बाइपास तक एलिवेटेड रेलवे ट्रेक बनाने की घोषणा की है। इससे लोगों को रेलवे फाटकों पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। साथ ही रेलवे लाइन के साथ लगते शहरवासियों को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि इससे शहर का सुंदरीकरण भी होगा।

chat bot
आपका साथी