राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने किया गया इवीएम का रैंडेमाइजेशन

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम मशीन का प्रथम रैंडेमाइजेशन प्रक्रिया से विधानसभा वाइज आवंटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 09:59 AM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 06:32 AM (IST)
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने  किया गया इवीएम का रैंडेमाइजेशन
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने किया गया इवीएम का रैंडेमाइजेशन

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने चारों विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम मशीन का प्रथम रैंडेमाइजेशन प्रक्रिया से विधानसभा वाइज आवंटन किया।

उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट रैंडेमाइजेशन प्रक्रिया से आवंटित किए गए हैं। प्रथम रैंडमाइजेशन में चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1054 बैलेट यूनिट, 1054 कंट्रोल यूनिट तथा 1053 वीवीपैट आवंटित किए गए हैं।

गुहला विधानसभा क्षेत्र के लिए 261 बैलेट यूनिट, 261 कंट्रोल यूनिट तथा 285 वीवीपैट रैंडमाइजेशन प्रक्रिया से अलाट किए गए हैं। इसी प्रकार कलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए 272 बैलेट यूनिट, 272 कंट्रोल यूनिट तथा 299 वीवीपैट, कैथल विधानसभा के लिए 276 बैलेट यूनिट, 276 कंट्रोल यूनिट तथा 304 वीवीपैट तथा इसी प्रकार पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 245 बैलेट यूनिट, 245 कंट्रोल यूनिट तथा 265 वीवीपैट आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर द्वितीय रैंडेमाइजेशन प्रक्रिया से सभी क्षेत्रों को और सीयू, बीयू तथा वीवीपैट अलॉट किए जाएंगे।

सीयू- बीयू व वीवीपैट

की जांच पहले की जा चुकी

डीसी ने कहा कि सभी सीयू, बीयू तथा वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच पहले की जा चुकी है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रथम स्तरीय जांच का अवलोकन किया था और मशीन पर वोट डालकर संतुष्टि जाहिर की थी।

पूंडरी के रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीसी राहुल हुड्डा, कैथल की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कमलप्रीत कौर, गुहला की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम शशि वसुंधरा, कलायत के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम विवेक चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश राविश, चुनाव नायब तहसीलदार शमशेर सिंह, राजेंद्र कुमार, राजीव शर्मा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से प्रेम चंद, सुरेंद्र रांझा, सुरेश संधू, राममेहर, गुलाब सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी