रैली से किया सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने को प्रेरित

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हरे कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। सैकड़ों बच्चों ने रेलवे स्टेशन से पुराने बस अड्डे तक रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 09:49 AM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:30 AM (IST)
रैली से किया सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने को प्रेरित
रैली से किया सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने को प्रेरित

जासं, समालखा : महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर हरे कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। सैकड़ों बच्चों ने रेलवे स्टेशन से पुराने बस अड्डे तक रैली निकाली। छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारे लगाए। लोगों को प्रेरित किया।

चेयरमैन सुभाष वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी व शास्त्री जयंती पर देश में लोगों से सिगल यू प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान किया है। प्रिसिपल पुष्प ठाकुर ने कहा कि दो महापुरुषों ने एक ही दिन इस धरती पर जन्म लिया था। उन्होंने संसार को नए आदर्श दिए। जागरूकता रैली के दौरान बच्चों ने लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए।

chat bot
आपका साथी