प्रशासन के सहयोग से पराली प्रबंधन में रहे सफल : विरेन्द्र यादव

गांव फर्शमाजरा के प्रगतिशील किसान विरेंद्र यादव डीसी सुजान ¨सह से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान विरेन्द्र यादव ने डीसी सुजान ¨सह का आभार जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से ही वह पराली प्रबंधन करने में सफल रहा है

By Edited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 06:50 AM (IST)
प्रशासन के सहयोग से पराली प्रबंधन  में रहे सफल : विरेन्द्र यादव
कृषि विभाग और जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला है।

जागरण संवाददाता, कैथल : गांव फर्शमाजरा के प्रगतिशील किसान विरेंद्र यादव डीसी सुजान ¨सह से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान विरेन्द्र यादव ने डीसी सुजान ¨सह का आभार जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से ही वह पराली प्रबंधन करने में सफल रहा है और पराली का प्रबंध कर उसे आमदनी का साधन बनाया। यादव ने कहा कि सरकार की ओर से कृषि यंत्रों पर दिए जाने वाले अनुदान के कारण किसान की आय में वृद्धि हो पा रही है। यदि किसी किसान के पास यंत्र खरीदने के लिए पूरे रुपये नहीं है तो सरकार उसे अनुदान देकर उसे सफल बनाने में योगदान देती है। यादव ने बताया कि वर्तमान में वह जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, उसमें कृषि विभाग और जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला है। वहीं, विरेंद्र यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मन की बात में पूरे देश में अच्छा कार्य करने वाले किसानों व अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करते हैं। विरेंद्र यादव की पीएम मन की बात में कर चुके हैं चर्चा : बता दें कि प्रधानमंत्री की ओर से मन की बात कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान विरेंद्र यादव की पीएम नरेन्द्र मोदी मन की बात में चर्चा कर चुके हैं। इसमें पीएम मोदी ने उनकी ओर से पराली प्रबंधन को लेकर किए जा रहे कार्याें को लेकर सराहना की थी, तो यादव की ओर से किए जा रहे कार्याें से सीख लेकर उनसे प्रेरणा लेने की भी बात कही थी।

chat bot
आपका साथी