गर्भवती महिलाओं को बीपी जांच के लिए करना पड़ रहा इंतजार

जिला नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए आ रही गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीपी की जांच को लेकर महिलाएं एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 10:45 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 10:45 AM (IST)
गर्भवती महिलाओं को बीपी जांच  के लिए करना पड़ रहा इंतजार
गर्भवती महिलाओं को बीपी जांच के लिए करना पड़ रहा इंतजार

जागरण संवाददाता, कैथल :

जिला नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए आ रही गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीपी की जांच को लेकर महिलाएं एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करने को मजबूर हैं। ओपीडी के बाहर कुíसयां तो लगा दी हैं, लेकिन गर्मी से बचाव को लेकर छत पर पंखा तक नहीं है। इस कारण परेशान महिलाएं व्यवस्था को कोसने को मजबूर हैं।

इलाज के लिए आई गर्भवती महिलाओं ने बताया कि सुबह नौ बजे जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे, पहले तो रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी कतार में लगना पड़ा, अब बीपी जांच के लिए यहां इंतजार में बैठे हैं। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि यहां सिफारिश जिसकी है, उसका तो पहले नंबर आ जाता है, जिनकी सिफारिश नहीं है, उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। वहीं कार्यरत स्टाफ का कहना है कि इस कार्य के लिए सिर्फ एक ही स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाई हुई है, जबकि जांच के लिए पहुंच रही महिलाओं की संख्या ज्यादा है। इस कारण ज्यादा समय लग रहा है।

बाक्स- मरीजों को आ रही दिक्कत

कौल गांव निवासी सप्ताह ने बताया कि वे पुत्रवधु को लेकर अस्पताल आया था। सुबह नौ बजे घर से चले थे, लेकिन 11 बजे तक भी नंबर नहीं आया। स्टाफ कम होने के कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब बीपी की जांच को लेकर इतना समय लग रहा है तो टेस्ट की रिपोर्ट कब तक आएगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

बाक्स- लंबी लाइन में लगना पड़ता

हरिपुरा गांव निवासी रीतू ने बताया कि गर्मी को देखते हुए आठ बजे घर से चले थे। पहले रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ा। अब बीपी जांच को लेकर यहां खड़ी हूं। इसके बाद टेस्ट होंगे। ओपीडी काफी ज्यादा है। इसलिए प्रशासन व सरकार को स्टाफ भी बढ़ाना चाहिए, ताकि यहां आने वाले लोगों को जल्द इलाज मिल सके।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी