नियमों की उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के काटे चालान

कोरोना संक्रमण के चलते आमजन को सुरक्षा का कवच पहनाने के लिए कलायत पुलिस टीम द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में ही शनिवार को एसआई सुभाष चंद की टीम ने रेलवे रोड पर वाहनों की जांच करने का कार्य किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:01 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:01 AM (IST)
नियमों की उल्लंघन करने वाले  वाहन चालकों के काटे चालान
नियमों की उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के काटे चालान

संवाद सहयोगी, कलायत : कोरोना संक्रमण के चलते आमजन को सुरक्षा का कवच पहनाने के लिए कलायत पुलिस टीम द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में ही शनिवार को एसआई सुभाष चंद की टीम ने रेलवे रोड पर वाहनों की जांच करने का कार्य किया गया। एसआई सुभाष चंद ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते फेस मास्क के साथ-साथ शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। जो लोग संक्रमण को गंभीरता से न लेकर बिना फेस मास्क के बाहर घूम रहे है। वे खुद के साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे है। इसके बावजूद भी लोग आज भी जहां मुंह पर मास्क नहीं लगा रहे वहीं सामाजिक दूरी का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा। लोगों को जागरूक करने के साथ समझाया जा रहा है कि इस संक्रमण से स्वयं द्वारा की गई सुरक्षा व नियमों की पालना ही बचाव है। पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर वाहन चालकों को यातायात के नियमों की पालना करने का पाठ पढ़ाया जा रहा है। साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए हैं।

chat bot
आपका साथी