खिलाड़ी आशीष ने राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आशीष कुमार ने राज्य स्तर जुडो ख

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Nov 2021 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 06 Nov 2021 05:04 PM (IST)
खिलाड़ी आशीष ने राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
खिलाड़ी आशीष ने राज्य स्तरीय जुडो प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

संस, गुहला-चीका : एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आशीष कुमार ने राज्य स्तर जुडो खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्राचार्या विक तुली ने खिलाड़ी आशीष का हौंसला बढ़ाया। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी पूरी रूचि लेता है, जिसके चलते समय-समय पर स्कूल के छात्र एवं छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विभिन्न खेलों में स्कूल के विद्यार्थी कई मेडल जीत चुके हैं। इससे दूसरे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी। दूसरे विद्यार्थियों को भी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में आगे आना चाहिए।

संस्था के प्रधान सुभाष जिदल ने कहा कि छात्र आशीष ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उप प्रधान भोजराज बिदलिश व स्कूल के पीटीआइ सतपाल मलिक ने भी खिलाड़ी को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी