फार्मासिस्टों ने मांगों को लेकर जताया रोष, काली पट्टी बांध कर की गेट मीटिग

फार्मासिस्ट एसोसिएशन गवर्नमेंट ने मांगो के समर्थन में जिला अस्पताल पर एक घंटा कार्य को छोड़ काली पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला प्रधान कुलदीप चीमा ने कहा कि एक फार्मासिस्ट जो की स्वास्थ्य विभाग संस्था की रीड की हड्डी होता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 08:18 AM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 06:30 AM (IST)
फार्मासिस्टों ने मांगों को लेकर जताया रोष, काली पट्टी बांध कर की गेट मीटिग
फार्मासिस्टों ने मांगों को लेकर जताया रोष, काली पट्टी बांध कर की गेट मीटिग

संवाद सहयोगी, सीवन :

फार्मासिस्ट एसोसिएशन गवर्नमेंट ने मांगो के समर्थन में जिला अस्पताल पर एक घंटा कार्य को छोड़ काली पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला प्रधान कुलदीप चीमा ने कहा कि एक फार्मासिस्ट जो की स्वास्थ्य विभाग संस्था की रीड की हड्डी होता है। अपने कार्य के साथ साथ हर तरह की जिम्मेदारी का निर्वहन बेहतरीन तरीके से करता है। जब हक देने की बात आती है तो उन्हें पीछे धकेल दिया जाता है। सरकार ने समान पेरामेडिकल कैटागिरी का वेतनमान 4600 ग्रेड पे कर दिया। जो इस वर्ग का हरण है। इस अवसर पर जिला एसोसिएशन के जिला सचिव रामपाल ने कहा कि एक क्लर्क रिटायर्ड होने तक राजपत्रित न के बराबर होने से उसी पद से सेवा निर्वृत हो जाता है। जिले के सभी फार्मासिस्ट ने मांग की है कि अगर उनकी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तो अन्याय के खिलाफ आन्दोलन का का बिगुल बजेगा। इस अवसर पर बलजीत सिंह, विरेन्द्र गुप्ता कांता, अनीता, सुनीता, राजेश कौल व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी