दो नर्सिंग आफिसर, दो पुलिसकर्मी सहित 150 मिले कोरोना संक्रमित

जिले में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को 150 नए संक्रमित केस मिले हैं। अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1034 तक पहुंच गई है। सोमवार को 117 लोगों ने कोरोना को हराया है। कोरोना संक्रमितों में स्वास्थ्य विभाग की दो नर्सिंग आफिसर कलायत पुलिस थाना के दो पुलिस कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग का क्लर्क शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 09:02 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 09:02 PM (IST)
दो नर्सिंग आफिसर, दो पुलिसकर्मी सहित 150 मिले कोरोना संक्रमित
दो नर्सिंग आफिसर, दो पुलिसकर्मी सहित 150 मिले कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, कैथल : जिले में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को 150 नए संक्रमित केस मिले हैं। अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1034 तक पहुंच गई है। सोमवार को 117 लोगों ने कोरोना को हराया है। कोरोना संक्रमितों में स्वास्थ्य विभाग की दो नर्सिंग आफिसर, कलायत पुलिस थाना के दो पुलिस कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग का क्लर्क शामिल हैं।

कोरोना संक्रमित मरीजों में अब 965 मरीज होम आइसोलेट, 31 मरीज जिला नागरिक अस्पताल, 16 मरीज पीजीआइ चंडीगढ़, छह मरीज सिग्नस अस्पताल, 10 मरीज करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में इलाज ले रहे हैं। जिले का रिकवरी रेट 3.34, रिकवरी रेट 89.3 व डेथ रेट 2.7 प्रतिशत तक दर्ज किया गया है। विदेश से आने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। अब विदेश से आने वालों की कुल संख्या 2186 तक पहुंच गई है। इनमें से 208 को निगरानी में रखा गया है। सोमवार को जिले में कुल 971 सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 150 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब तक 12 हजार 972 कोरोना मरीजों में से 11 हजार 587 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 351 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस माह अब तक चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिले में 212 आक्सीजन बेड

जिला स्वास्थ्य विभाग के पास कुल 1410 कोरोना बेड हैं, इनमें से 212 आक्सीजन बेड हैं। 54 आइसीयू बेड व 55 वेंटिलेटर हैं। जिले में कुल 34 कोविड केयर सेंटर की पहचान की जा चुकी है। जिला नागरिक अस्पताल में एक हजार प्रति मिनट क्षमता वाला आक्सीजन प्लांट शुरू हो चुका है और पोर्टेबल अस्पताल में भी मरीजों को दाखिल किया जा रहा है। बाजारों में नहीं रखा जा रहा दो गज की दूरी का ख्याल

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बावजूद बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। बिना मास्क व दो गज की दूरी का ख्याल रखते हुए खरीदारी की जा रही है, जो कोरोना महामारी के संक्रमण को बढ़ा रही ही है। मास्क को लेकर न तो लोग जागरूक हैं और न ही दुकानदार। शहर के रेलवे गेट, छात्रावास रोड, मैन बाजार, तलाई बाजार, कबूतर चौक, सब्जी मंडी सहित अन्य मार्केट में बिना मास्क के लोग खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं। सब्जी मंडी में तो काफी भीड़ उमड़ रही है।

chat bot
आपका साथी