निदेशालय के निर्देश पर डोर टू डोर कचरा उठान के टेंडर पर लगी रोक

नगर परिषद की तरफ से शहर से डोर टू डोर कचरा उठाने का टेंडर लगाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 11:40 PM (IST)
निदेशालय के निर्देश पर डोर टू डोर कचरा उठान के टेंडर पर लगी रोक
निदेशालय के निर्देश पर डोर टू डोर कचरा उठान के टेंडर पर लगी रोक

जागरण संवाददाता, कैथल : नगर परिषद की तरफ से शहर से डोर टू डोर कचरा उठाने का टेंडर लगाने की प्रक्रिया रोक दी गई है। निदेशालय की तरफ से टेंडर ना लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नप की तरफ से दिसंबर में डोर टू डोर कचरा उठान और रात की सफाई का टेंडर लगाने की अनुमति लेने के लिए निदेशालय के पास फाइल भेजी गई थी। जनवरी के पहले सप्ताह में डोर टू डोर का टेंडर लगाने की अनुमति मिल गई थी, लेकिन अब तीन दिन पहले ही निदेशालय ने टेंडर ना लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि निदेशालय की तरफ से कलस्टर स्तर पर डोर टू डोर कचरा उठान का टेंडर लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कलस्टर में कैथल समेत तीन जिले शामिल किए जाएंगे। बता दें कि डोर टू डोर कचरा उठान के टेंडर पर साल में करीब पांच करोड़ 83 लाख रुपये खर्च होने थे। रात की सफाई के लिए दो करोड़ 25 लाख रुपये का टेंडर लगाया जाएगा। जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल दोनों ठेके नगर परिषद की तरफ से रद किए हुए हैं। शहर में नियमित सफाई ना होने के कारण ही स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम निराशाजनक रहा था। अगर दोनों टेंडर लगा दिए जाते हैं तो सफाई व्यवस्था को सुधारा जा सकता है।

बाक्स

बढ़ाई गई थी टेंडर की राशि

नगर परिषद की तरफ से करीब पांच महीने पहले डोर टू डोर कचरा उठान का ठेका रद कर दिया गया था। संबंधित एजेंसी के विरुद्ध शिकायत मिलने और कचरा निस्तारण का कार्य ना करने पर कार्रवाई की गई थी। पहले इस कार्य पर साल में तीन करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होने थे। नए टेंडर के अनुसार करीब पांच करोड़ 83 लाख रुपये खर्च किए जाने थे। शहर से रोजाना 70 से 75 टन कचरे का उठान होता है। ठेका रद होने के बाद नगर परिषद ने कुरुक्षेत्र की एजेंसी के जरिए 135 कर्मचारी रखे हुए हैं। कचरा उठाने वाले वाहनों को किराये पर लिया हुआ है। जो कचरा निकल रहा है, उसके निस्तारण के लिए अलग से ठेका दिया हुआ है। खुराना रोड स्थित कचरा डंपिग प्लांट पर कचरा निस्तारण का कार्य किया जा रहा है।

-------

फिलहाल डोर टू डोर कचरा उठान का टेंडर लगाने की प्रक्रिया रोक दी गई है। इस बारे में निदेशालय की तरफ से निर्देश आए हैं। रात की सफाई के लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कुलदीप मलिक, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद।

chat bot
आपका साथी