पीएम आवास योजना के तहत नहीं मिली किस्त

नगरपालिका के वार्ड नंबर पांच गांव खुरड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। लोगों ने अपने मकान गिरवाकर नींव भरवा दी है, लेकिन तीन माह बाद भी किस्त नहीं मिल रही है। ऐसे में लोगों को अब झोपिड़यां बनाकर रहने को विवश होना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 10:15 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 10:15 PM (IST)
पीएम आवास योजना के तहत नहीं मिली किस्त
पीएम आवास योजना के तहत नहीं मिली किस्त

संवाद सहयोगी, राजौंद : नगरपालिका के वार्ड नंबर पांच गांव खुरड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। लोगों ने अपने मकान गिरवाकर नींव भरवा दी है, लेकिन तीन माह बाद भी किस्त नहीं मिल रही है। ऐसे में लोगों को अब झोपिड़यां बनाकर रहने को विवश होना पड़ रहा है।

सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों के साथ इन परिवारों को झोपड़ियां बनाकर उनमें गुजारना पड़ रहा है। गांव में स्थित चौपाल में पिछले दो माह से तीन परिवार शरण लिए हुए हैं।

कुलदीप ¨सह, राकेश, राजेंद्र, जोगेंद्र, ¨सद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फार्म भरे थे। वार्ड नंबर पांच खुरड़ा गांव में जिन लोगों को मकान बनाने के लिए राशि मंजूर की गई। उनसे नक्शा पास के नाम पर 1500 रुपये लेकर मकान नींव भरवा दी गई ताकि उन्हें पहली किस्त मिल सके। ज्यादातर गरीब परिवार से है जो मेहनत मजदूरी करके अपना घर का गुजारा कर रहे है।

गति अवरोधक नहीं होने से ग्रामीण परेशान

संस, राजौंद : कैथल-असंध मार्ग पर स्थित किच्छाना कूई बस स्टाप पर गति अवरोधक नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यह दो गांव का बस स्टाप है और हर समय भारी संख्या में यात्री व ग्रामीणों का यहां जमावड़ा रहता है। कई बार दुर्घटना भी घट चुकी है। ग्रामीण शमशेर, ईश्वर ¨सह, निर्मल, रामफल, शेखर, यशदेव शर्मा ने बताया की वाहन चालक इतनी तेज गति से वाहन चलाकर निकलते है, जिस कारण कई बार यहां दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। लोगों ने बताया की कई बार प्रशासन से भी मांग कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द गति अवरोधक का निर्माण करवाया जाए।

chat bot
आपका साथी