आयु प्रमाणपत्र न होने से बुजुर्गों को नहीं मिल रहा पेंशन

दिन- मंगलवार, समय- सुबह 10 बजकर 45 मिनट, स्थान- समाज कल्याण विभाग का कार्यालय। पेंशन का लाभ लेने के इच्छुक बुजुर्ग विभाग के कार्यालय में पहुंचे हैं। हालांकि बुजुर्ग अपने हाथों में दस्तावेजों की पोटली उठाए हुए हैं ताकि पेंशन शुरू करवाई जा सके, लेकिन कइयों के पास आयु का कोई प्रमाणपत्र नहीं है। वे लोग धूप में बैठकर कागजों को खंगाल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:55 PM (IST)
आयु प्रमाणपत्र न होने से बुजुर्गों  को नहीं मिल रहा पेंशन
आयु प्रमाणपत्र न होने से बुजुर्गों को नहीं मिल रहा पेंशन

जागरण संवाददाता, कैथल :

दिन- मंगलवार, समय- सुबह 10 बजकर 45 मिनट, स्थान- समाज कल्याण विभाग का कार्यालय। पेंशन का लाभ लेने के इच्छुक बुजुर्ग विभाग के कार्यालय में पहुंचे हैं। हालांकि बुजुर्ग अपने हाथों में दस्तावेजों की पोटली उठाए हुए हैं ताकि पेंशन शुरू करवाई जा सके, लेकिन कइयों के पास आयु का कोई प्रमाणपत्र नहीं है। वे लोग धूप में बैठकर कागजों को खंगाल रहे हैं।

विभाग के कर्मचारी उम्र को देखते हुए बुजुर्गों को सरकारी अस्पताल में जाकर मेडिकल जांच करवाने की सलाह दे रहे हैं ताकि पेंशन शुरू करवाई जा सके। कुछ इस प्रकार के हालात मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में दिखाई दिए। जिलेभर से रोजाना बुजुर्ग कार्यालय में पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा। कारण है मौजूदा दस्तावेजों में उनकी उम्र कम होना। यहां आने वाले लोगों में कुछेक तो ऐसे भी हैं, जिनकी आयु वास्तव में कम है, लेकिन कर्मचारियों के बताने के बावजूद भी वे कभी अस्पताल के तो कभी विभाग के कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं।

बॉक्स

आयु का प्रमाणपत्र नहीं :

विभाग के कार्यालय में पहुंची पेंशन का लाभ पाने की इच्छुक गांव गुहणा की महिला नंदी देवी ने कहा कि वह तीन बार विभाग के कार्यालय में पेंशन शुरू करवाने के लिए आ चुकी है, लेकिन पेंशन नहीं बन रही। आधार कार्ड में उसकी आयु पूरी है, लेकिन वोटर कार्ड में कम है। आयु का कोई दूसरा प्रमाणपत्र नहीं है। ऐसे में उसे पेंशन के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है।

बॉक्स

सिरटा रोड निवासी महिला कमला देवी ने बताया कि उसके पेंशन शुरू करवाने के दस्तावेज तकरीबन पूरे हैं। आयु प्रमाण के लिए विभाग के कर्मचारी मेडिकल जांच करवाने की सलाह दे रहे हैं। शुक्रवार को मेडिकल होगा, उसके बाद ही पता चलेगा कि उसकी पेंशन शुरू होगी या नहीं। इससे पहले भी कई बार वह विभाग के चक्कर लगा चुकी है।

बॉक्स : उम्र से संबंधित नहीं है दस्तावेज

जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि आयु प्रमाण के लिए मेडिकल जांच करवाने के लिए अस्पताल में शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है। जिन बुजुर्गों के पास उम्र से संबंधित दस्तावेज नहीं हैं, वे अस्पताल में मेडिकल करवाएं। उम्र पूरी होने पर पेंशन का लाभ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी