ना सरकार की नीति है और ना काम करने की नियत है : सुरजेवाला

अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में जब से दो सरकारें बनी हैं जनता के लिए आफत खड़ी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 08:30 AM (IST)
ना सरकार की नीति है और ना काम करने की नियत है : सुरजेवाला
ना सरकार की नीति है और ना काम करने की नियत है : सुरजेवाला

जागरण संवाददाता, कैथल : अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में जब से दो सरकारें बनी हैं जनता के लिए आफत खड़ी हो गई है। काम करने की सरकार की ना तो नीति है और ना ही नियत है। वे रविवार को किसान भवन अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे हुए थे। सुरजेवाला ने कहा कि कुछ दिनों में कैथल के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ शहर के हर वार्ड में कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे। उन्होंने कहा कि लगभग चार लाख श्रमिक खाली हो गए हैं। 500 से अधिक फैक्टरी बंद हो चुकी है, 500 करोड़ का नुकसान हो चुका है। हरियाणा से हर रोज हत्या-डकैती अपहरण की खबरें हर किसी को विचलित कर रही हैं। गठबंधन की सरकार को ना राज्य की चिता है और ना कानून की रक्षा की। सत्ता और कुर्सी के आगे हरियाणा का हित कहीं नजर नहीं आ रहा। भाजपा व जजपा सरकार में सिर्फ मलाइदार महकमे बांटने की आवाज सुनाई दे रही है, लेकिन दूसरी तरफ सरकारी पशु चिकित्सालयों में बेजुबान पशुओं के नि:शुल्क इलाज पर गाज गिरी है। टेलीकॉम व्यवसाय में वोडाफोन घाटे में है, एयरटेल घाटे में है, बीएसएनएल और एमटीएनएल बंद होने की कगार पर है, बीपीसीएल घाटे में है, एसएआइएल घाटे में है, एचएएल को घाटे में लाने की कोशिशें जारी है, एयर इंडिया भी बिकने की कगार पर है।

chat bot
आपका साथी