फैंसी ड्रेस में नयूषी व चित्रकारी में आर्यन प्रथम

जागरण संवाददाता, कैथल : इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में तीज, रक्षाबंधन, जन्माष्ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 06:16 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 06:16 PM (IST)
फैंसी ड्रेस में नयूषी व चित्रकारी में आर्यन प्रथम
फैंसी ड्रेस में नयूषी व चित्रकारी में आर्यन प्रथम

जागरण संवाददाता, कैथल : इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में तीज, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी के अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं की शुरुआत स्कूल प्रधानाचार्या वीना अग्रवाल ने की।

वीना ने बताया कि विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग लिया। कक्षा पहली से पतंग प्रतियोगिता में नवतेज प्रथम, लविशा द्वितीय, हिरल तृतीय, राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नयूषी प्रथम, जयंत व जैसमिन द्वितीय तथा अक्षिता तृतीय स्थान पर रहे। दूसरी कक्षा से राष्ट्रीय ध्वज व मोर पंख चित्रकारी में आर्यन प्रथम, हर्षित द्वितीय, स्मृति तृतीय। कक्षा तीसरी से राखी बनाओ प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम, अंशुल द्वितीय, वंश तृतीय। कक्षा चौथी झूला बनाओ व मटका सजाओ प्रतियोगिता में यश प्रथम, श्रुति व नेहा द्वितीय, सृष्टि तृतीय। कक्षा पांचवीं से खाद्य पदार्थ से कलाकृति बनाने में अंशिका प्रथम, तनिष द्वितीय, यश ¨जदल तृतीय। कक्षा छठी से थाली सजाओ प्रतियोगिता में उमेश प्रथम, मुनीष द्वितीय, पारस तृतीय। कक्षा सातवीं व आठवीं से पतंग बनाओ प्रतियोगिता में सतीश प्रथम, शुभम द्वितीय, हर्षप्रीत तृतीय तथा लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता में सलोनी प्रथम, याचिका द्वितीय, आयुषी तृतीय, वहीं चिराग को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। झूला बनाओ प्रतियोगिता में नैंसी प्रथम, स्नेहा द्वितीय, अंजलि तृतीय तथा मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम, चेतना द्वितीय तथा काजल तृतीय। कक्षा नौवीं व दसवीं से मटकी सजाओ प्रितयोगिता में नैंसी प्रथम, कीर्ति द्वितीय, अनु तृतीय तथा प्रियांशु को विशेष पुरस्कार दिया गया। कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं से मेंहदी प्रतियोगिता में तान्या गोयल प्रथम, काजल द्वितीय, आरती तृतीय स्थान पर रही तथा पल्लवी को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा नौवीं से 12वीं पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता प्रवीन व अंकित प्रथम, पदम व पंकज द्वितीय, हिमांशु व रमन तृतीय स्थान पर रहे। प्रबंधक समिति के प्रधान जेबी खुरानिया ने सभी छात्रों को त्योहारों के महत्व के बारे में बताते हुए शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी