नेशनल हाईवे पुल में आई दरार, लोगों में रोष

हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरक पांडवा गांव में बनाए गए पुल में दो साल में ही दरार आ गई हैं। गांव के लोगों ने यहां पुल बनाने का विरोध किया था, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 11:11 PM (IST)
नेशनल हाईवे पुल में आई दरार, लोगों में रोष
नेशनल हाईवे पुल में आई दरार, लोगों में रोष

संवाद सहयोगी, कलायत : हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरक पांडवा गांव में बनाए गए पुल में दो साल में ही दरार आ गई हैं। गांव के लोगों ने यहां पुल बनाने का विरोध किया था, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। पुल की दीवार लगातार बढ़ती जा रही है तथा ग्रामीणों को कोई भी बड़ा हादसा होने का डर सता रहा है। गांव निवासी कर्मजीत काला, रामपाल सहारण, गंगा दयाल, गुरनाम ¨सह, करनैल ¨सह, अनिल, प्रवीण, इंद्र, जंगीर ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार हिसार-चंडीगढ़ रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। गांव में नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से अंडर पास बनाया गया था। जिस समय अंडर पास बनाया जा रहा था तब ग्रामीणों ने इस पर बार-बार एतराज किया था। ग्रामीणों ने बताया था कि जहां पुल बन रहा है वहां तालाब था। तालाब के कारण पुल ज्यादा दिन नहीं टिकेगा। पुल कभी भी दरक सकता है। उस दौरान उनकी सुनवाई नहीं की गई और अब पुल में दरार आना शुरू हो गई है। अब यहां कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है इस मामले की शिकायत सीएम ¨वडो व प्रशासनिक अधिकारियों को भी की गई थी। -----------

chat bot
आपका साथी