22 फरवरी को नपा पूंडरी को मिलेगा प्रधान और उपप्रधान

संवाद सहयोगी, पूंडरी : जिला प्रशासन की ओर से नगर जिला प्रशासन की ओर से नगर पालिका पूंडरी के प्रधान और उपप्रधान पद के चुनाव के लिए 22 फरवरी की तारीख निर्धारित कर दी गई है। उप मंडल अधिकारी कमलप्रीत कौर की ओर से जारी पत्र में सांसद, विधायक व सभी 13 पार्षदों की 22 फरवरी शाम चार बजे बैठक नपा कार्यालय में बुलाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:25 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:25 AM (IST)
22 फरवरी को नपा पूंडरी को  मिलेगा प्रधान और उपप्रधान
22 फरवरी को नपा पूंडरी को मिलेगा प्रधान और उपप्रधान

संवाद सहयोगी, पूंडरी : जिला प्रशासन की ओर से नगर पालिका पूंडरी के प्रधान और उपप्रधान पद के चुनाव के लिए 22 फरवरी की तारीख निर्धारित कर दी गई है। उप मंडल अधिकारी कमलप्रीत कौर की ओर से जारी पत्र में सांसद, विधायक व सभी 13 पार्षदों की 22 फरवरी शाम चार बजे बैठक नपा कार्यालय में बुलाई गई है। कई दिनों से नपा अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। 13 पार्षदों में दो से तीन गुट बने हुए हैं। एक ओर वार्ड नंबर पांच से सुषमा रानी के पति पूर्व नपा अध्यक्ष महावीर ¨सह कुछ पार्षदों को लेकर अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हुए हैं। वार्ड नंबर सात से पार्षद संतोष रानी की दावेदारी ज्यादा मजबूत मानी जा रही है। वार्ड पांच की सुषमा रानी कांग्रेस समर्थित है, इसलिए वार्ड सात की संतोष रानी का पलड़ा शुरू से भारी है। उन्हें विधायक का भी समर्थन है। साथ ही उनके पक्ष में आए सैनी समाज के पार्षदों के कारण एमपी की वोट भी उनके पक्ष में आता दिखाई दे रही है। नपा चेयरमैन की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका फैसला तो 22 फरवरी को हो जाएगा। फिलहाल करीब आधा दर्जन पार्षदों का दल मंगलवार से ही अज्ञात स्थान पर चला गया है, जो कि 22 फरवरी के दिन ही शहर में लौटेगा।

बॉक्स

चेयरमैन बनने के लिए नौ

पार्षदों का समर्थन जरूरी

पूंडरी नपा में कुल 13 वार्ड हैं जिनमें से 9 वार्डों पर महिलाओं का कब्जा है। चार वार्ड पुरुषों के खाते में है। चेयरमैन की कुर्सी तो महिला के लिए आरक्षित है ही वाइस चेयरमैन की कुर्सी भी महिला के खाते में जाती नजर आ रही है। चेयरमैन बनने के लिए पहली बैठक में एमपी व विधायक का मत मिलाकर कुल 15 मतों में से 9 मिलना जरूरी है। दूसरी बैठक में 15 में 8 मत मिलने वाले को भी चेयरमैन बनाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी