प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जांचा रिकार्ड

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार सजग है। बृहस्पतिवार को पंचकूला से आए सिविल इंजीनियर शुभम नैन की अगुवाई में सर्वेयर प्रवीण शर्मा कलायत नगर पालिका प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी कृष्ण कुमार और दूसरे कर्मियों ने योजना की ग्राउंड रिपोर्ट जांची।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:22 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 09:22 AM (IST)
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जांचा रिकार्ड
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जांचा रिकार्ड

संवाद सहयोगी, कलायत : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार सजग है। बृहस्पतिवार को पंचकूला से आए सिविल इंजीनियर शुभम नैन की अगुवाई में सर्वेयर प्रवीण शर्मा, कलायत नगर पालिका प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी कृष्ण कुमार और दूसरे कर्मियों ने योजना की ग्राउंड रिपोर्ट जांची। नगर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि सलिद्र प्रताप राणा, हरियाणा संघर्ष समिति प्रदेशाध्यक्ष बीडी बंसल, बैशाखी राम, विक्रम राणा, राजीव राजपूत, भारत मन्नू कपूर, सतीश धीमान, नीरज राणा, पूजा धीमान और दूसरे प्रतिनिधियों से योजना को लेकर चर्चा की। निरीक्षण टीम ने बताया कि हर्ष का विषय है कि सही मायने में कलायत नगर के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना को संजीदगी से ले रहे हैं। अभी तक एक करोड़ से अधिक बजट योजना के तहत पात्रों को दिया जा चुका है। इसके अनुसार पात्रों ने नींव भराई और लेंटर तक की प्रक्रिया को पूरा कर दिया है।

chat bot
आपका साथी