नगरपालिका सचिव मोहन लाल ने संभाला कार्यभार

नगरपालिका सचिव मोहन लाल ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:15 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:15 AM (IST)
नगरपालिका सचिव मोहन लाल ने संभाला कार्यभार
नगरपालिका सचिव मोहन लाल ने संभाला कार्यभार

संवाद सहयोगी, राजौंद : नगरपालिका सचिव मोहन लाल ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व यहां नगरपालिका सचिव कुलदीप मलिक कार्यरत थे, जिनकी पदोन्नति होने पर यह पद रिक्त पड़ा था। कार्यभार संभालने के बाद नगरपालिका सचिव ने बताया कि उनकी प्राथमिकता होगी कि नगर में अधूरे पड़े विकास कार्यां को अविलंब पूरा किया जाएगा। नगर में जो भी परेशानी नगरवासियों को होगी, उनका समाधान किया जाए। स्वच्छता पखवाड़े को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज ही उन्होंने राजौंद नगरपालिका का कार्यभार संभाला है। स्वच्छता संबंधी जो भी दिक्कत होगी उसका मुआयना कर उसे दूर किया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि वह अपना नियमित हाउस टैक्स भरे ताकि नगर के विकास कार्याें को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत अपने आसपास सफाई रखें और लोगों को इसके बारे जागरूक करें।

chat bot
आपका साथी