धान की खरीद न होने से किसानों ने हैफेड कार्यालय पर जड़ा ताला

पीआर धान की खरीद में एजेंसियों पर मनमानी का आरोप लगा किसानों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने हैफेड कार्यालय पर ताला भी जड़ दिया। हैफेड के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करने के पश्चात किसान मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 11:05 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 11:05 PM (IST)
धान की खरीद न होने से किसानों ने हैफेड कार्यालय पर जड़ा ताला
धान की खरीद न होने से किसानों ने हैफेड कार्यालय पर जड़ा ताला

संवाद सहयोगी, कलायत : पीआर धान की खरीद में एजेंसियों पर मनमानी का आरोप लगा किसानों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने हैफेड कार्यालय पर ताला भी जड़ दिया। हैफेड के मुख्य द्वार पर तालाबंदी करने के पश्चात किसान मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे। हैफेड के प्रबंध्धक सुरेश कुमार ने जब किसानों को समझाना चाहा तो किसानों ने कहा कि पहले उनकी समस्याएं सुनें। किसान रघुबीर ढुंढवा, राजेश, गुरमीत, कुलदीप, तरसेम, अमरीक, राजकुमार, दीना व पवन ने कहा कि वे पिछले करीब एक सप्ताह से धान लेकर मंडी में आए हुए हैं। कोई भी खरीदारी नहीं कर रहा। धान का समर्थन भाव 1770 रुपये प्रति ¨क्वटल है। नमी ज्ज्यादा व सफाई कम बताई जा रही है। अगर कम भाव पर किसान धान देने का तैयार हो जाएं तो इसकी तभी खरीद कर ली जाती है। उनकी फसल समर्थन भाव पर नहीं बिक रही। उन्होंने कहा कि जब तक फसल की बिक्री नहीं होती तब तक वे मार्केट कमेटी में ही डेरा डाले रहेंगे। बॉक्स

मार्केट कमेटी ने खरीद एजेंसी को बुलाया मौके पर, मिला आश्वासन :

कमेटी में तैनात मंडी सुपरवाइजर ओमप्रकाश ने बताया कि सुबह से ही वे एजेंसी अधिकारियों को खरीद के लिए बुलाते रहे। करीब दो बजे जब खरीद एजेंसी ने मंडी में दस्तक दी तो उन्हें खरीद शुरू करने का आश्वासन ही मिला। देर तक जब खरीद हुई तो किसान भड़क गए। बॉक्स

मंडी में मिलरों को किया आमंत्रित : सुरेश

हैफेड प्रबंधक सुरेश कुमार ने कहा कि कलायत अनाज मंडी में फसल पर पंखा न लगाया जाना मुख्य समस्या का कारण है। मंडी के लिए राइस मिल अटैच नहीं किया गया यह भी एक समस्या है। सफाई में कमी बता मिलर यहां से धान खरीदने के लिए नहीं आना चाहता, मगर इसके बावजूद मिलरों को बुलाया गया है। वहीं धान खरीदी जाएगी जो मानदंडों को पूरा कर रही होगी।

------------------

chat bot
आपका साथी