जेसीआइ धूमधाम से मनाएगी जेसी सप्ताह

जागरण संवाददाता, कैथल : जेसीआइ की बैठक निजी होटल में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Sep 2017 09:20 PM (IST) Updated:Fri, 08 Sep 2017 09:20 PM (IST)
जेसीआइ धूमधाम से मनाएगी जेसी सप्ताह
जेसीआइ धूमधाम से मनाएगी जेसी सप्ताह

जागरण संवाददाता, कैथल : जेसीआइ की बैठक निजी होटल में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान वरूण जैन ने की। इसमें जेसी सप्ताह मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। यह जेसी सप्ताह को-आर्डिनेटर जेएफपी उमेश गोयल के नेतृत्व में मनाया जाएगा।

प्रधान वरुण जैन ने बताया कि 9 से 15 सितंबर तक जेसी सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें कई तरह के सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 9 सितंबर को बीआरडीएम पब्लिक स्कूल में निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई जाएगी जो भुवनेश बंसल की देखरेख में होगी। संस्था के संरक्षक रोहित खुरानिया ने बताया कि 10 सितंबर को स्वास्थ्य जागरूकता कैंप लगाया जाएगा। योगा शिक्षक कमलेश गर्ग सभी को स्वास्थ्य जागरुकता के बारे में जानकारी देगी। यह कैंप चिल्ड्रन पार्क में नीतू गर्ग प्रोजेक्ट डायरेक्टर की देखरेख में लगाया जाएगा। 11 सितंबर को बीआरडीएम पब्लिक स्कूल में प्रवीन गर्ग के नेतृत्व में यूथ एंपाव¨रग ट्रे¨नग सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नैशनल ट्रेनर कुनाल गुप्ता युवाओं को यूथ एकता के बारे में बताएंगे। 12 सितंबर को अर्जुन नगर कुष्ठ आश्रम में गौरव गर्ग प्रोजेक्ट डायरेक्टर के नेतृत्व में सभी सदस्य शांति भरे माहौल में अपना समय बिताएंगे। 13 सितंबर को सभी सदस्य नंदीशाला में जाकर गोसेवा दिवस मनाएंगे, जिसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर कृष्ण मित्तल रहेंगे। 14 सितंबर को एमडीएन ग्लोबल स्कूल में जेसी सप्ताह के अंतर्गत डेंटल चैकअप कैंप लगाया जाएगा। जेसी सप्ताह का समापन 15 सितंबर को पौधारोपण के साथ किया जाएगा। मॉडल टाउन स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में तनूज गुप्ता की देखरेख में यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर जेसी डॉ. रमन गोयल, रवि ¨सघल, कृष्ण मित्तल, प्रवीन गर्ग, अमित मित्तल, अमित गोयल, विकास अग्रवाल व गौरव गर्ग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी