जागरूकता अभियान में दी छात्रों को दी यातायात नियमों की जानकारी

इंडस पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत किशोरावस्था के छात्र-छात्राओं के लिए गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें छात्रों को यातायात के नियमों तथा सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 09:10 AM (IST)
जागरूकता अभियान में दी छात्रों को दी यातायात नियमों की जानकारी
जागरूकता अभियान में दी छात्रों को दी यातायात नियमों की जानकारी

जागरण संवाददाता, कैथल :

इंडस पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत किशोरावस्था के छात्र-छात्राओं के लिए गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें छात्रों को यातायात के नियमों तथा सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

इस मौके पर एडवोकेट देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि दुर्घटनाओं का मुख्य कारण यातायात के नियमों की अनदेखी व हमारी स्वयं की लापरवाही ही होती है। सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी।

स्कूल डायरेक्टर अभिषेक सहारण ने इस कार्यक्रम को छात्रों के लिए महत्वपूर्ण बताया व कहा कि इस प्रकार की जागरूकता समाज निर्माण एवं सुचारू रूप से व्यवस्था संचालन में बहुत उपयोगी साबित होते हैं। प्रधानाचार्या तनु पूनिया ने अपनी सुरक्षा अपने हाथ उक्ति को सार्थक बताते हुए कहा कि हम स्वयं जागरुक रहकर असमय होने वाली दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली क्षति से बच सकते है। इस गोष्ठी में जिले की चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट तरणजीत कौर, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, एडवोकेट देवेंद्र राणा एवं टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी