शिविर में दी लोगों को गरीबी उन्मूलन योजनाओं के बारे में जानकारी

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरणजीत कौर के आदेशानुसार गांव भैणी माजरा में गरीबी उन्मूलन पर कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 10:00 AM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 10:00 AM (IST)
शिविर में दी लोगों  को गरीबी उन्मूलन योजनाओं के बारे में जानकारी
शिविर में दी लोगों को गरीबी उन्मूलन योजनाओं के बारे में जानकारी

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तरणजीत कौर के आदेशानुसार गांव भैणी माजरा में गरीबी उन्मूलन पर कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पैनल अधिवक्ता धीरज कुमार व पराविधिक स्वयंसेवक रजनीबाला ने भाग लिया। इस शिविर में पैनल अधिवक्ता ने उपस्थित लोगों को प्राधिकरण व सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबी उन्मूलन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया और इसके अलावा उपस्थित लोगों को बताया कि जिन व्यक्तियों की आय सभी साधनों से 3 लाख रूपये से कम है वे व्यक्ति न्यायालय में अपने मुकदमों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए वे जिला वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र में सम्पर्क कर सकते है।

chat bot
आपका साथी