भारतीय हैंडबाल टीम में शिक्षा भारती के खिलाड़ी विक्रम ¨सह का चयन

भारतीय हैंडबाल टीम में शिक्षा भारती स्पो‌र्ट्स स्कूल के खिलाड़ी विक्रम ¨सह का चयन हुआ है। यह टीम अंडेमान जोर्डन में 14 से 24 सितंबर 2018 तक होने वाली आठवीं एशियन यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। संस्थान चेयरमैन कुलदीप ¨सह, प्राचार्य जितेंद्र ¨सह, खेल निदेशक विरेंद्र ¨सह और मुख्य कोच राजधारीवाल ने बताया कि 12 अगस्त से 12 सितंबर तक भारतीय हैंडबाल महासंघ के तत्वावधान में चल रहे राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर फैजाबाद में भारतवर्ष से सभी राज्यों के 50 बेहतरीन हैंडबाल खिलाड़ियों का चयन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 12:33 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 12:33 AM (IST)
भारतीय हैंडबाल टीम में शिक्षा भारती  के खिलाड़ी विक्रम ¨सह का चयन
भारतीय हैंडबाल टीम में शिक्षा भारती के खिलाड़ी विक्रम ¨सह का चयन

संवाद सहयोगी, कलायत: भारतीय हैंडबाल टीम में शिक्षा भारती स्पो‌र्ट्स स्कूल के खिलाड़ी विक्रम ¨सह का चयन हुआ है। यह टीम अंडेमान जोर्डन में 14 से 24 सितंबर 2018 तक होने वाली आठवीं एशियन यूथ हैंडबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। संस्थान चेयरमैन कुलदीप ¨सह, प्राचार्य जितेंद्र ¨सह, खेल निदेशक विरेंद्र ¨सह और मुख्य कोच राजधारीवाल ने बताया कि 12 अगस्त से 12 सितंबर तक भारतीय हैंडबाल महासंघ के तत्वावधान में चल रहे राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर फैजाबाद में भारतवर्ष से सभी राज्यों के 50 बेहतरीन हैंडबाल खिलाड़ियों का चयन किया।

महीने भर के इस प्रशिक्षण शिविर के बाद 16 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया। इसमें शिक्षा भारती स्पोर्टस स्कूल कलायत के हैंडबाल खिलाड़ी वकील ने जगह बनाई। इससे पहले भी वकील आईएचएफ हैंडबाल चैलेंजर ट्रॉफी इस्लामाबाद पाकिस्तान में भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके है। इसमें पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। दूसरी बार भारतीय टीम का हिस्सा बने वकील के चयन से संस्थान में खुशी का माहौल है।

इस अवसर पर सतीश मोर, पवन, दीपक, सलिन्द्र, राहुल, विकास, संदीप, जसदीप, सुरेश, सुभाष, प्रदीप लाम्बा, सुखबीर सजूमा, अनिल बनवाला, बलबीर शिमला, ओमप्रकाश, महावीर ¨सह और दूसरे गणमान्य लोग मौजूद थे। खिलाड़ी के चयन पर विधायक ने दी बधाई:

विधायक जयप्रकाश ने शिक्षा भारती स्पो‌र्ट्स स्कूल के खिलाड़ी वकील ¨सह को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कलायत क्षेत्र से खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम में होना उसकी बुंलद सोच को दर्शाता है। इसके साथ-साथ हरियाणा हैंडबाल के महासचिव जुगमिन्दर ¨सह, वरिष्ठ उप प्रधान मोहम्मद शाइन, वरिष्ठ उप प्रधान राजीव रत्?न, उप प्रधान प्रदीप डागर ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ी को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी