बिजली गुल होने से उप तहसील कार्यालय में नहीं हो रही रजिस्ट्री

उप तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आने वाले लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। आए दिन इनवर्टर की बैटरी व इंटरनेट सुविधा खराब होना लोगों के लिए मुसीबत बनकर रह गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 09:30 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 09:30 AM (IST)
बिजली गुल होने से  उप तहसील 
कार्यालय में नहीं हो रही रजिस्ट्री
बिजली गुल होने से उप तहसील कार्यालय में नहीं हो रही रजिस्ट्री

संस, राजौंद : उप तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आने वाले लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। आए दिन इनवर्टर की बैटरी व इंटरनेट सुविधा खराब होना लोगों के लिए मुसीबत बनकर रह गई है। बुधवार को उप तहसील में रजिस्ट्री कराने आए लोगों को मायूसी हाथ लगी जब बिजली जाने के बाद काम बंद हो गए और सभी खड़े के खड़े ही रह गए। यह समस्या इन लोगों के लिए कोई नई नहीं है, पिछले लंबे समय से इस समस्या को लोग झेल रहे हैं। लोगों ने इस समस्या को लेकर उप तहसील कार्यालय में जमकर रोष प्रकट किया। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

दूर संचार विभाग के एस डी ओ से बात की तो उन्होंने बताया कि जाखौली से जो दिक्कत थी उसे ठीक कर दिया गया है लेकिन अब लाइट न होने के कारण यह समस्या बनी हुई है। लाइट आते ही यह समस्या दूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी