डीएवी स्कूल में स्थापना दिवस पर हवन आयोजित

कस्बे के डीएवी स्कूल में स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। स्कूल में सुबह हवन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य स्नेह जिदल शिक्षकों और विद्यार्थियों ने आहुति डाली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 07:00 AM (IST)
डीएवी स्कूल में स्थापना दिवस पर हवन आयोजित
डीएवी स्कूल में स्थापना दिवस पर हवन आयोजित

संस, सीवन : कस्बे के डीएवी स्कूल में स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। स्कूल में सुबह हवन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य स्नेह जिदल, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने आहुति डाली। प्रधानाचार्य स्नेह जिदल ने बताया कि 21 फरवरी, 1990 को आज ही के दिन डीएवी स्कूल सीवन की नींव रखी गई थी। उसके बाद से यह स्कूल सीवन और आसपास के क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित कर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल में नए नए आयाम स्थापित किए हैं। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने भगवान शिव व माता पार्वती का रूप धारण करके सबका मन मोह लिया। प्रधानाचार्य ने कक्षा नर्सरी से दस जमा एक तक के दाखिलों की शुरुआत की घोषणा की। इस कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी