पीडब्ल्यूडी एप पर जानकारी लेकर दिव्यांग मतदाता सुविधाओं का उठाएं लाभ: डीसी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा विशेष तौर पर दिव्यांग मतदाताओं को 12 मई को मतदान वाले दिन मतदान केंद्र पर कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 06:37 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 06:37 AM (IST)
पीडब्ल्यूडी एप पर जानकारी लेकर दिव्यांग  मतदाता सुविधाओं का उठाएं लाभ: डीसी
पीडब्ल्यूडी एप पर जानकारी लेकर दिव्यांग मतदाता सुविधाओं का उठाएं लाभ: डीसी

जागरण संवाददाता, कैथल : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा विशेष तौर पर दिव्यांग मतदाताओं को 12 मई को मतदान वाले दिन मतदान केंद्र पर कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। दिव्यांग मतदाता पीडब्ल्यूडी (पर्सनस विद् डिसेबलिटी) एप के माध्यम से अनेक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह एप दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा मतदान केंद्र तक पहुंचने में वरदान साबित होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि दिव्यांग मतदाता पीडब्ल्यूडी एप को आसानी से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है। इस एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को मतदान वाले दिन घर से मतदान केंद्र तक वाहन उपलब्ध कराना, रैंप की सुविधा, पानी की सुविधा, लाइट की सुविधा, व्हील चेयर की सुविधा, ब्रेल बैलेट पेपर, ब्रेल वोटर स्लीप आदि सुविधा प्रदान की जाएगी।

मतदान वाले दिन मतदान केंद्र के बाहर वोटर हैल्पलाइन डेस्क भी स्थापित होगा, जिसमें मतदान प्रक्रिया के बारे जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बीएलओज (बूथ लेवल आफिसर) तथा स्वैच्छिक कार्यकर्ता (वोलिटियर्स)घर-घर जाकर दिव्यांग व्यक्तियों के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे तथा वोटर स्लिप वितरण करेंगे। मतदान के दिन वोलिटियर्स दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने व घर वापस छोड़ने व मतदान करने में हर प्रकार की मदद करेंगे।

बाक्स-

कोर्डिनेटर किए गए हैं नियुक्त

डीसी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार समन्वयक (कोर्डिनेटर) नियुक्त किए गए हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा को जिला स्तरीय समन्वयक बनाया गया है। इसी प्रकार गुहला विधानसभा क्षेत्र के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आरके चांदना, कलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोजी, कैथल विधानसभा क्षेत्र के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कंचन लता को दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए कोर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी