फाइनल मैच में ग्योंग ने कठवाड़ को 20 रनों से हराया

गांव कठवाड़ में बाबा बिहारी दास क्रिकेट क्लब की ओर से जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई गई। पांच दिन चली इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Mar 2019 10:55 AM (IST) Updated:Thu, 21 Mar 2019 10:55 AM (IST)
फाइनल मैच में ग्योंग ने कठवाड़ को 20 रनों से हराया
फाइनल मैच में ग्योंग ने कठवाड़ को 20 रनों से हराया

जागरण संवाददाता, कैथल : गांव कठवाड़ में बाबा बिहारी दास क्रिकेट क्लब की ओर से जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई गई। पांच दिन चली इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच ग्योंग व कठवाड़ की टीम के बीच खोला गया, जिसमें ग्योंग की टीम ने जीत हासिल की। ग्योंग की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 171 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कठवाड़ की टीम 151 रन पर आलआउट हो गई। मैन आफ दा मैच अभी को चुना गया, जिसने ग्योंग की टीम से खेलते हुए 84 रन बनाए और तीन विकेट भी लिए। ग्योंग की टीम ने पहला स्थान प्राप्त कर 21 हजार रुपये की नकद इनाम राशि हासिल की। प्रतियोगिता के समापन पर ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा पहलवान ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि खेल एक बहुत अच्छी आदत होती है। सभी युवाओं को खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि उनका शारीरिक विकास हो सके। जो युवा खेलों की तरफ ध्यान देते हैं वे नशे से भी दूर रहते हैं। पार्षद दीपक शर्मा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। इसमें हार व जीत कोई मायने नहीं रखती। गांव-गांव जाकर युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है ताकि युवा पीढ़ी आगे बढ़ सके। इस मौके पर एडवोकेट सतीश शर्मा, जोगिद्र कुमार, रिकू, जरनैल सिंह, जसमेर सिंह, राजेंद्र, सोनू, मेजर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी