मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण योजना में राजकीय स्कूल कांगथली का चयन

मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण योजना के तहत खंड स्तर पर सीवन खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगथली का चयन हुआ है। यह चयन 2019-2020 के लिए हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन शर्मा के निर्देशन में एक कमेटी द्वारा विद्यालय का चयन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 09:06 AM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 09:06 AM (IST)
मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण योजना में राजकीय स्कूल कांगथली का चयन
मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण योजना में राजकीय स्कूल कांगथली का चयन

जागरण संवाददाता, कैथल :

मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण योजना के तहत खंड स्तर पर सीवन खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगथली का चयन हुआ है। यह चयन 2019-2020 के लिए हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन शर्मा के निर्देशन में एक कमेटी द्वारा विद्यालय का चयन किया गया। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा खंड स्तर पर एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया। इस वर्ष यह पुरस्कार कांगथली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक को दिया जाएगा। चयन करते समय स्वच्छता व सौंदर्यकरण की दृष्टि से कई पहलुओं का अध्ययन करती है। स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. अशोक भट्ट ने कहा कि यह पुरस्कार स्वच्छता एवं सौंदर्य के प्रति विद्यार्थियों व स्टाफ की मेहनत का प्रतिफल है। प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि के पूरे स्टाफ को बधाई दी। इस मौके पर संतोष शर्मा, खुशी राम, संजय मेहता, रमेश, गगनदीप, अनिल आदि मौजूद थे।

------------------

chat bot
आपका साथी