आमजन को दें सरकार की योजनाओं व परियोजनाओं की पूर्ण जानकारी : रॉकी

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने कहा कि क्षेत्रीय अमला सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में आधुनिक यंत्रों व नई-नई धुनों का इस्तेमाल करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 09:56 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 09:56 AM (IST)
आमजन को दें सरकार की योजनाओं व  परियोजनाओं की पूर्ण जानकारी : रॉकी
आमजन को दें सरकार की योजनाओं व परियोजनाओं की पूर्ण जानकारी : रॉकी

जागरण संवाददाता, कैथल: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल ने कहा कि क्षेत्रीय अमला सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में आधुनिक यंत्रों व नई-नई धुनों का इस्तेमाल करें। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। गेहूं के सीजन में मंडियों में जाकर किसानों को सरकार की अनेक कल्याणकारी नीतियों के बारे में लोक गीतों, विकासात्मक गीतों के माध्यम से जागरूक किया जाए।

चेयरमैन रॉकी मित्तल शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कार्यालय में सांस्कृतिक अमले की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, जोकि आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य सांस्कृतिक अमला करता है। आम जन से जुड़ी सभी योजनाओं व परियोजनाओं की जानकारी लोक गीतों, विकासात्मक गीतों के माध्यम से सरल भाषा में दी जाए, ताकि संबंधित व्यक्तियों को उसका सीधा लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व नशा मुक्ति जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी आम जन को जागरूक किया जाए।उन्होंने कहा कि जल्द ही वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पेज, यू-ट्यूब चैनल्स के माध्यम से प्रदेश सरकार की योजनाओं व परियोजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। सांस्कृतिक अमलों के क्षेत्रनुसार ग्रुप बनाए जाएंगे, जिसमें उन क्षेत्रों में इस्तेमाल की जाने वाली शैली को समाहित करते हुए विकासात्मक गीतों की रचना की जाएगी। इस मौके पर जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कृष्ण कुमार, डीआई रामफल शर्मा, बलबीर शर्मा, राहुल शर्मा, लखबीर सिंह, जयपाल, रविदत्त, रामफल, प्रदीप, बलवान सिंह, मनोज कुमार, जगदीश, लाजपत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी