घग्गर पार के गांव को बाढ़ से मुक्ति दिलवाना ही रहेगी प्राथमिकता : रवि तारांवाली

गुहला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रवि तारांवाली शनिवार को सुबह नौ बजे प्रचार के लिए निकले। पहले गुहला के कई वार्डो का दौरा किया तो इसके बाद हलके के सबसे बड़े गांव सीवन में पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 09:26 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 09:26 AM (IST)
घग्गर पार के गांव को बाढ़ से मुक्ति दिलवाना ही रहेगी प्राथमिकता : रवि तारांवाली
घग्गर पार के गांव को बाढ़ से मुक्ति दिलवाना ही रहेगी प्राथमिकता : रवि तारांवाली

जागरण संवाददाता, कैथल :

गुहला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रवि तारांवाली शनिवार को सुबह नौ बजे प्रचार के लिए निकले। पहले गुहला के कई वार्डो का दौरा किया तो इसके बाद हलके के सबसे बड़े गांव सीवन में पहुंचे। जहां लोगों से मुलाकात की। यहां ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान गांव में कई लोगों के यहां चाय ली। लोगों से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी ने टिकट देकर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है, वे जनता के आशर्वीद सेयहां से विधायक बनकर मूलभूत सुविधाओं को दूर करेंगे। सबसे पहले घग्गर नदी पार के जो गांव हैं वहां बाढ़ के दौरान जल भराव की दिक्कत रहती है, इस समस्या को दूर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसी प्रकार गांव में सरकार की तरफ से खोले गए स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों व स्टाफ की कमी के साथ-साथ जो संसाधनों की कमी है उसे भी दूर किया जाएगा, ताकि लोगों को स्वाथ्य सेवाओं के लिए दूर न जाना पड़े। इस दौरान पार्टी कार्यकर्तओं के साथ मतदाताओं के घर पहुंचे जहां भाजपा की नीतियों के बारे में बताया। कहा कि सीएम मनोहर लाल ईमानदार व्यक्तित्व के धनी है, उन्होंने पांच साल बिना किसी भेदभाव के सरकार चलाई है। ग्रामीणों से कहा कि हलके में भाजपा सरकार ने पांच साल पहले भी काफी विकास हुआ है और आगे भी सत्ता में आने के बाद इस क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जाएगा। खासकर इस क्षेत्र जो नशा बढ़ रहा है, उसे खत्म करना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। -----------

chat bot
आपका साथी