एसपी से मिल गो-रक्षकों ने की शस्त्र लाइसेंस की मांग

जागरण संवाददाता, कैथल : गो रक्षक दल के सदस्यों एक दल जिला प्रधान बलकार की अध्यक्षता में एसपी स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Dec 2017 08:08 PM (IST) Updated:Thu, 28 Dec 2017 08:08 PM (IST)
एसपी से मिल गो-रक्षकों ने  की शस्त्र लाइसेंस की मांग
एसपी से मिल गो-रक्षकों ने की शस्त्र लाइसेंस की मांग

जागरण संवाददाता, कैथल : गो रक्षक दल के सदस्यों एक दल जिला प्रधान बलकार की अध्यक्षता में एसपी से मिला। सदस्यों ने एसपी आस्था मोदी से मांग की है कि जब निहत्थे गो रक्षक दल के सदस्य गो तस्करों का सामना करते हैं तो जान जोखिम में होती है। गो रक्षक हमेशा अपनी जान को दांव पर लगा गायों की जान बचाते हैं, लेकिन गो तस्कर हथियारों से लैस होते हैं। ज्यादातर मौकों पर तो गो तस्कर फाय¨रग करते हुए भागने में कामयाब हो जाते हैं। जब भी टीम गो तस्करों को पकड़ने के लिए नाका लगाती है तो गो तस्कर हमला कर देते हैं और फाय¨रग करते हुए फरार हो जाते हैं। ऐसा बार हुआ जब गोलियों उनके पास से निकली हैं या गाड़ी पर लगी है। अगर प्रशासन सहयोग करे तो हम गायों की रक्षा के साथ साथ अपनी आत्म रक्षा भी कर सकेंगे। सदस्यों ने एसपी से कहा कि सभी गो रक्षक कार्यकर्ताओं के शस्त्र लाइसेंस बनवाए जाएं, ताकि विकट परिस्थितियों में वे लोग अपनी रक्षा कर सकें। जिला मीडिया प्रभारी नरेश जांगड़ा ने कहा कि गो तस्करी पर रोक बावजूद लगातार गो तस्करी हो रही है। निहत्थे गो रक्षक दलों के लिए अकेले गो तस्करी को रोक पाना मुमकिन नहीं है। इसलिए जरूरी है कि सरकार और प्रशासन गो तस्करी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए। इस अवसर पर देवराज, सुशील शर्मा, पवन मान, जसमेर, सुनील, दिनेश, दीपक, राकेश, प्रदीप, राहुल ढांड, रोशन, सत्यवान, बलराम, गुलाब, राहुल नौच मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी