कर्नाटक के मैसूर इंफोसिस कैंपस में ट्रेनिग लेंगी आरकेएसडी कालेज की चार छात्राएं

आरकेएसडी कॉलेज की करियर एंड गाइडेंस सेल की चार छात्राओं दिव्या मनु बीसीए फाइनल और नीरज सुमन बीएससी नॉन मेडिकल ने कॉलेज का नाम रोशन किया है। छात्राओं ने जीआरडी रोपड़ में हुए इंफोसिस पूल कैंपस में प्रो. शिवानी गुप्ता के नेतृत्व में सफलता प्राप्त की है। चारों छात्राएं कर्नाटक में मैसूर इंफोसिस के कैंपस से ट्रेनिग प्राप्त करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:29 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:29 AM (IST)
कर्नाटक के मैसूर इंफोसिस कैंपस में ट्रेनिग  लेंगी आरकेएसडी कालेज की चार छात्राएं
कर्नाटक के मैसूर इंफोसिस कैंपस में ट्रेनिग लेंगी आरकेएसडी कालेज की चार छात्राएं

जागरण संवाददाता, कैथल : आरकेएसडी कॉलेज की करियर एंड गाइडेंस सेल की चार छात्राओं दिव्या, मनु बीसीए फाइनल और नीरज, सुमन बीएससी नॉन मेडिकल ने कॉलेज का नाम रोशन किया है। छात्राओं ने जीआरडी रोपड़ में हुए इंफोसिस पूल कैंपस में प्रो. शिवानी गुप्ता के नेतृत्व में सफलता प्राप्त की है। चारों छात्राएं कर्नाटक में मैसूर इंफोसिस के कैंपस से ट्रेनिग प्राप्त करेंगी।

दो लाख 19 हजार के पैकेज के साथ सेवा करने का मौका मिलेगा। छात्राओं ने दो दिवसीय जॉब फेयर में दो तरह की क्वालीफाइंग परीक्षा में भाग लिया। पहले दिन विभिन्न कॉलेजों से आए प्रतिभागियों का ऑनलाइन टेस्ट था, जिसमें उन्होंने अगले चरण के लिए आसानी से क्वालीफाइ किया। दूसरे दिन इनका अन्य चयनित प्रतिभागियों के साथ साक्षात्कार हुआ। चारों छात्राओं ने बहुत ही कुशलता के साथ यह चरण भी आसानी से पार किया। प्रबंधक समिति के चेयरमैन साकेत कुमार मंगल एडवोकेट, प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने करियर गाइडेंस सेल के संयोजक प्रो. नरेश गर्ग एवं छात्राओं को बधाई दी। सेल के अन्य सदस्यों प्रो. शिल्पी अग्रवाल, डॉ. अशोक अत्रि, प्रो. वीरेंद्र गोयल, प्रो. रचना सरदाना, प्रो. कपिल जैन को उनके सक्रिय सहयोग के लिए बधाई दी। इस मौके पर डॉ. अनिल नरूला, डॉ. गगन मित्तल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी