पराली जलाने से रोकने के लिए उड़नदस्तों का गठन

ीसी धर्मवीर ¨सह ने कहा कि किसानों को फसल अवशेषों में आग लगाने से रोकने के लिए और ऐसा करने वाले किसानों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण कानून के तहत कार्रवाई करने के लिए उपमंडल, खंड व गांव स्तर पर उड़नदस्तों का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 01:31 AM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 01:31 AM (IST)
पराली जलाने से रोकने के लिए उड़नदस्तों का गठन
पराली जलाने से रोकने के लिए उड़नदस्तों का गठन

जासं, कैथल : डीसी धर्मवीर ¨सह ने कहा कि किसानों को फसल अवशेषों में आग लगाने से रोकने के लिए और ऐसा करने वाले किसानों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण कानून के तहत कार्रवाई करने के लिए उपमंडल, खंड व गांव स्तर पर उड़नदस्तों का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह उड़नदस्ते समय-समय पर गांव स्तर पर चल रहे फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कार्यो की समीक्षा भी करेंगे। इन सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने अधिनस्थ पड़ने वाले क्षेत्रों में कम से कम पांच स्थानों का प्रतिदिन मौका निरीक्षण करें। उपमंडल स्तर पर संबंधित उपमंडल अधिकारी (नागरिक) उड़नदस्ते का अध्यक्ष होगा। संबंधित उप पुलिस अधीक्षक, संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेईई सदस्य होंगे, जबकि संबंधित उपमंडल कृषि अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।

डीसी ने बताया कि खंड स्तर पर संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की अध्यक्षता में उड़नदस्ते गठित किए गए हैं, जिनमें संबंधित खंड कृषि अधिकारी सदस्य सचिव, संबंधित थाना प्रबंधक व हलका कानूनगो सदस्य होंगे। गांव स्तर पर गठित उड़नदस्तों के अध्यक्ष गांव के सरपंच होंगे।

chat bot
आपका साथी