सरकारी दुकानों पर बीज न मिलने से किसान खफा

संवाद सहयोगी, पूंडरी: अनाज मंडियों में धान की लुटाई के बाद अब किसानों को गेहूं की बिजाई में भी समस्य

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 01:24 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 01:24 AM (IST)
सरकारी  दुकानों पर बीज न  मिलने से किसान खफा

संवाद सहयोगी, पूंडरी: अनाज मंडियों में धान की लुटाई के बाद अब किसानों को गेहूं की बिजाई में भी समस्या आ सकती है। सरकारी बीज की दुकानों में गेहूं का बीज तो आ चुका है, लेकिन अभी तक इसका रेट निर्धारण हो पाने के कारण इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई है। गेहूं की बिजाई लिए किसान तैयार है, लेकिन बीज लेने के लिए आने वाले किसानों को इन दुकानों से बैरंग लौटना पड़ रहा है। बीज न मिलने से निराश किसानों ने पूंडरी में बैठक कर रोष व्यक्त किया। भाकियू के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत ¨सह हाबड़ी ने शुक्रवार को भाकियू की एक बैठक कर बीज की बिक्री शुरू न होने पर रोष व्यक्त किया और सरकार से बीज की बिक्री तुरंत शुरू करने की मांग की।

अजीत ¨सह हाबड़ी ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के हितों को लेकर गंभीर नहीं है, लगातार किसानों को धान में लुटाई हो रही है। खेतों में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशकों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, खाद, बीज और दवाईयां समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती। परिणाम स्वरूप किसानों के लिए खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिले की नहीं प्रदेश की सभी सरकारी दुकानों में बीज की बिक्री जल्द से जल्द शुरू की जाए। हाबड़ी ने बीज बिक्री को लेकर उच्चाधिकारियों से भी बात की। इस मौके पर बलवान पाई, करतारा राम, दरिया भाणा, हवा भाणा, बलजीत पाई, ब¨लद्र पाई, विक्रम राणा, राजु डुलयाणी व मांगा खेड़ी समेत कई किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी