गांव पाडला में निकासी व्यवस्था बदहाल, स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भरा पानी

पाडला गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निकासी न होने के कारण गांव की कई गलियां गंदे पानी से लबालब हैं। गंदगी से अटी गलियों के कारण गांव की सफाई व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ रहा है। गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ तालाब बना है, जहां ग्रामीण पशुओं को पानी पिलाते और नहलाते हैं। बरसात के कारण तालाब की रिटर्निग वाल टूट गई हैं, जिससे गंदा पानी अस्पताल में घुस गया है। अस्पताल में पानी जमा होने के कारण मच्छरों की भरमार है और लोगों को बीमारियां फैलने का डर सता रहा है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 10:32 PM (IST)
गांव पाडला में निकासी व्यवस्था बदहाल, 
स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भरा पानी
गांव पाडला में निकासी व्यवस्था बदहाल, स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भरा पानी

जागरण संवाददाता, कैथल : पाडला गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निकासी न होने के कारण गांव की कई गलियां गंदे पानी से लबालब हैं। गंदगी से अटी गलियों के कारण गांव की सफाई व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ रहा है। गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ तालाब बना है, जहां ग्रामीण पशुओं को पानी पिलाते और नहलाते हैं। बरसात के कारण तालाब की रिटर्निग वाल टूट गई हैं, जिससे गंदा पानी अस्पताल में घुस गया है। अस्पताल में पानी जमा होने के कारण मच्छरों की भरमार है और लोगों को बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। गांव वासी इंद्रपाल राणा, रणदीप, सतीश, सुनील, संदीप व अशोक ने बताया कि वे संबंधित समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। उन्होंने प्रशासन व ग्राम पंचायत से समस्या के समाधान की मांग की है। 12 हजार है गांव की आबादी

पाडला गांव की आबादी 12 हजार के करीब है। पिछले चुनाव में गांव के करीब चार हजार लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस समय गांव की साक्षरता दर 75 प्रतिशत से ज्यादा है। करीब दो प्रतिशत ग्रामीण सरकारी और निजी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद गांव में सुविधाओं का अभाव है। छह माह से भी ज्यादा समय से अस्पताल में भरा है पानी

अस्पताल में तालाब का पानी भरे छह माह हो चुके हैं। पाडला सहित आसपास के कई गांवों के लिए इलाज के लिए यहां आते हैं। कुछ दिन पहले तो अस्पताल में अंदर जाने वाले रास्ते पर भी पानी भर गया था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पंचायत की ओर से इसका वैकल्पिक प्रबंध कराया गया। अंदर जाने वाले रास्ते पर मिट्टी डाली गई है।

-इंद्रपाल राणा, ग्रामीण। सफाई व्यवस्था भी बदहाल

गांव में सफाई व्यवस्था भी बदहाल है। गलियों और बाहर फिरनी की जगह पर सफाई का अभाव है। सफाई नहीं होने से गांव में मच्छरों की भरमार है। अब तक फॉ¨गग और दवाई का छिड़काव भी नहीं कराया गया है।

- रणदीप ¨सह, ग्रामीण। बॉक्स

ग्राम पंचायत पाडला की सरपंच बेबी बाला ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान किया जा रहा है। सफाई की व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है। अस्पताल से पानी निकासी के लिए वाटर रिचार्ज बोर लगाया गया है। जल्द ही पूरी गांव में पानी निकासी दुरुस्त की जाएगी और अस्पताल की चहारदीवारी बनवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी