डॉ. विजय चावला का लैंग्वेज बोर्ड गेम्स के निर्माण के लिए चयन

हिदी प्राध्यापक डॉ. विजय चावला ने बताया कि लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से प्रारंभिक स्तर पर हिदी भाषा शिक्षण के तहत लैंग्वेज बोर्ड गेम्स तैयार किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:12 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:12 AM (IST)
डॉ. विजय चावला का लैंग्वेज बोर्ड गेम्स के निर्माण के लिए चयन
डॉ. विजय चावला का लैंग्वेज बोर्ड गेम्स के निर्माण के लिए चयन

जासं, कैथल : हिदी प्राध्यापक डॉ. विजय चावला ने बताया कि लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से प्रारंभिक स्तर पर हिदी भाषा शिक्षण के तहत लैंग्वेज बोर्ड गेम्स तैयार किए जाएंगे। इनके निर्माण के लिए एलएलएफ द्वारा कमेटी का गठन किया जा रहा है। चावला ने बताया कि लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन संस्था, प्रारंभिक स्तर पर हिदी भाषा शिक्षण को सुदृढ़ बनाने के लिए अनेक राज्यों में सरकार के साथ मिलकर बेहतरीन कार्य कर रही है। लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन ने अब प्रारंभिक स्तर के बच्चों के लिए लैंग्वेज बोर्ड गेम्स बनाने का निर्णय लिया है। चावला ने बताया कि यह न केवल उनके लिए बल्कि जिला कैथल व हरियाणा शिक्षा विभाग के लिए बड़े गर्व की बात है कि एलएलएफ ने उन्हें लैंग्वेज बोर्ड गेम्स के निर्माण के लिए उन्हें चयनित किया है। चावला ने एलएलएफ की पूरी टीम का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने आगे बताया कि लैंग्वेज बोर्ड गेम्स से बच्चों की ध्वनि जागरूकता का, डिकोडिग कौशल का, पठन क्षमता का, सोचने व समझने की क्षमता का तर्क वितर्क क्षमता का, लेखन कौशल का, चित्रों पर चर्चा व मौखिक भाषा का विकास हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी