पुराना अस्पताल में कुत्तों ने मोर को नोचा, घायल

पुराना अस्पताल में कुत्तों ने एक मोर को पकड़कर नोच डाला। राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों के बीच फंसा देख समाजसेवी राजू डोहर ने लोगों की सहायता से उसे बचाया और इलाज करवाते हुए वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 09:19 AM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 09:19 AM (IST)
पुराना अस्पताल में कुत्तों ने  मोर को नोचा, घायल
पुराना अस्पताल में कुत्तों ने मोर को नोचा, घायल

जागरण संवाददाता, कैथल : पुराना अस्पताल में कुत्तों ने एक मोर को पकड़कर नोच डाला। राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों के बीच फंसा देख समाजसेवी राजू डोहर ने लोगों की सहायता से उसे बचाया और इलाज करवाते हुए वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। घायल मोर की सूचना के बार अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायल मोर को लेकर स्योंसर जंगल में बने एक कमरे में रख लिया है। जहां उसकी देखरेख के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जीवन रक्षा दल संस्था के प्रधान राजू डोहर ने बताया कि पुराना अस्पताल की तरफ वे जा रहा था तो देखा कि दो कुत्ते मोर को नोच रहे थे। यहां आसपास के युवकों की सहायता से मोर को कुत्तों से छुड़वाते हुए चिकित्सकों की टीम को बुलाकर उसका इलाज करवाया। राजू ने बताया कि संस्था के सदस्य हर समय सामाजिक कार्यों को लेकर तत्पर रहते हैं।

chat bot
आपका साथी