पूंडरी का विकास कराना ही उनका ध्येय : गोलन

विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि पूंडरी हलके का चहुंमुखी विकास ही उनका ध्येय है। धन की कमी से कोई भी विकास कार्य अधूरा नहीं रहने दिया जाएगा। वे पूंडरी कार्यालय में आए लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 09:55 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:15 AM (IST)
पूंडरी का विकास कराना ही उनका ध्येय : गोलन
पूंडरी का विकास कराना ही उनका ध्येय : गोलन

संवाद सहयोगी, पूंडरी : विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि पूंडरी हलके का चहुंमुखी विकास ही उनका ध्येय है। धन की कमी से कोई भी विकास कार्य अधूरा नहीं रहने दिया जाएगा। वे पूंडरी कार्यालय में आए लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

उन्होंने कहा कि हलके को विकास कार्यों के क्षेत्र में प्रदेश के अव्वल हलकों में शामिल कराने का भरसक प्रयास रहेगा। हर वर्ग के लोगों के कार्य प्राथमिकता के साथ कराएं जाएंगे। विकास कार्यों के क्षेत्र में किसी भी गांव को महरूम नहीं रहने दिया जाएगा। हलके के शहरी हिस्से व ग्रामीण क्षेत्रों को नई पहचान दिलाने के लिए इन क्षेत्रों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हलकावासियों व कार्यकर्ताओं की राय व सुझाव लेकर ही विकास कार्यों को शुरू कराएंगे। किसी भी क्षेत्र की समस्या को उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता।

इस मौके पर चैन सिंह सिरोही सरपंच सिरसल, धनपत बरसाना, शिवकुमार सरपंच बरसाना, सतपाल सरपंच चुहड़माजरा, देवीलाल, राममेहर सिरोही, सुरेंद्र म्यौली, कृष्ण रसीना, विक्रम टीक, रमित वोहरा मोहना, जोगा सिंह सरपंच मौजूद थे।

-------- बच्चों को दी अध्ययन में स्थिर रहने की जानकारी

फोटो संख्या : 40

संवाद सहयोगी, पूंडरी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में प्रधानाचार्य धर्म सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोटिवेशनल स्पीकर आचार्य पवन ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ने 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को अध्ययन में स्थिर रहने की कला के बारे में जानकारी दी। बच्चों को मानसिक तनाव कम करने के लिए उच्च क्रियाकलाप भी बताए। आचार्य पवन 1200 स्कूलों में ढाई लाख विद्यार्थियों को मोटिवेशनल लेक्चर दे चुके हैं, जोकि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा में सहभागी बने हैं। प्रधानाचार्य धर्म सिंह ने बताया कि पूंडरी का ये पहला सरकारी स्कूल है, जिसमें उन्होंने निशुल्क लेक्चर दिया अन्यथा इनके प्रत्येक लेक्चर की फीस 15 हजार रुपये तक होती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रवक्ता छत्रपाल, आरके चौहान, अश्वनी, सुरेश सैनी, सुनीता, तनु व कुसुम ने किया। छात्रा मोनिका ने मोटिवेशनल लेक्चर के बारे में बताया कि हमें पढ़ाई के दौरान जो एकाग्रता बनाने में समस्या आ रही थी। उसके बारे में विशेष तौर पर आचार्य पवन ने हमें बताया जोकि पढ़ाई के लिए बहुत कारगर साबित होगा। ---------

chat bot
आपका साथी