क‌र्फ्यू में घूमने वालों को डीसी ने लगाई फटकार

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन-3 लगाया गया है। इसके तहत शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक क‌र्फ्यू रहेगा। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से इस दौरान अगर घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 May 2020 09:34 AM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 09:34 AM (IST)
क‌र्फ्यू में घूमने वालों को  डीसी ने लगाई फटकार
क‌र्फ्यू में घूमने वालों को डीसी ने लगाई फटकार

जागरण संवाददाता, कैथल: कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन-3 लगाया गया है। इसके तहत शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक क‌र्फ्यू रहेगा। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से इस दौरान अगर घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डीसी सुजान सिंह एवं एसपी शशांक कुमार सावन ने देर सायं शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया और अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को फटकार लगाई। दोनों अधिकारी सबसे पहले करनाल रोड का दौरा करते हुए पिहोवा चौक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने शहीद पार्क, कमेटी चौक, महर्षि वाल्मीकि चौक, माता गेट, सीवन गेट, प्रताप गेट, खनौरी बाईपास, चंदाना गेट, भगत सिंह चौक, रेलवे गेट, छात्रावास रोड, जींद रोड बाईपास, सामान्य अस्पताल, करनाल रोड छोटू राम चौक आदि क्षेत्रों का दौरा किया।

बॉक्स

इन पर लागू नहीं ऑड-ईवन

डीसी ने स्पष्ट किया कि आमजन के लिए दूध की समुचित सप्लाई और कृषि कार्यों में इस्तेमाल होने वाली खाद व बीज, दूध डेयरियों, दूध की दुकानों, वीटा बूथ को ऑड-ईवन सिस्टम से राहत दी गई है। इस प्रकार की सभी दुकानें तय समयावधि में इकट्ठा कार्य कर सकती हैं। शारीरिक दूरी व अन्य दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई लाते हुए उन्हें सील भी किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी