डीसी ने क्योड़क के तालाब और ग्राम सचिवालय का किया निरीक्षण

अपने गोद लिए गांव क्योड़क में सात अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचकर विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसे लेकर प्रशासन और पंचायत की तरफ से तैयारियां शुरु कर दी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:59 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:15 AM (IST)
डीसी ने क्योड़क के तालाब और ग्राम सचिवालय का किया निरीक्षण
डीसी ने क्योड़क के तालाब और ग्राम सचिवालय का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, कैथल : अपने गोद लिए गांव क्योड़क में सात अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचकर विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसे लेकर प्रशासन और पंचायत की तरफ से तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिला प्रशासन के पास नहीं पहुंचा है, लेकिन इसके लिए लाव-लश्कर को मजबूत कर दिया गया है। इसके चलते खुद डीसी सुजान सिंह ने क्योड़क में तालाब, खेल स्टेडियम, ग्राम सचिवालय के साथ-साथ गांव में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में चल रहे विकास कार्यों पर सभी संबंधित अधिकारियों से फीडबैक ली। अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को समय पर पूरा करें। डीसी ने कहा कि सभी कार्य तय मापदंडों के अनुसार गुणवत्तापूर्वक होने चाहिए। पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को कहा कि तालाब में नई तकनीक के कार्य को समय पर पूरा करें। तालाब के चारों और बर्म बनाई गई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव को लगने वाली सभी सड़कों दुरुस्त करवाया जाए ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। बिजली विभाग के अधिकारियों से तालाब के चारों तरफ लगने वाली लाइटों पर जानकारी ली। डीसी ने कहा कि जल्द ही इन लाइटों का कार्य पूर्ण करें। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे गांव की गलियों, नालियों की पूर्णत: सफाई करवाएं। उन्होंने खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को कहा कि खेल स्टेडियम की सफाई व्यवस्था को ठीक करें। गांव क्योड़क के सरपंच बलकार सिंह का कहना है कि सात अगस्त को एक बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल गांव में पहुंचकर विकास परियोजनाओं, विशेष तौर पर तालाब सरंचना का निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर एसपी शशांक कुमार सावन, एडीसी सतबीर सिंह कुंडू, सिचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता राकेश कुमार, कार्यकारी अभियंता प्रशांत कुमार, कुलदीप सिंह, कर्णवीर सिंह, केके भटला, भूपेंद्र सिंह, तहसीलदार सुदेश मेहरा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोजी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी