ऑपरेशन नाइट डोमिनेशन अभियान में 1727 वाहन की चेकिग

कैथल पुलिस ने ऑपरेशन नाइट डोमिनेशन के तहत विशेष गश्त व नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग मामलों सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:32 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:32 AM (IST)
ऑपरेशन नाइट डोमिनेशन अभियान में 1727 वाहन की चेकिग
ऑपरेशन नाइट डोमिनेशन अभियान में 1727 वाहन की चेकिग

जागरण संवाददाता, कैथल :

पुलिस ने ऑपरेशन नाइट डोमिनेशन के तहत विशेष गश्त व नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग मामलों सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने इस अभियान के दौरान 45 सार्वजनिक स्थानों पर 1727 वाहन की चेकिग भीकी। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शराब अहाते व अन्य जगहों सहित कुल 45 सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई। इस दौरान 24 अजनबी व्यक्तियों के चालान किये। ऑपरेशन के तहत गश्त व नाकाबंदी के दौरान 463 दुपहिया वाहन, 553 चौपहिया वाहन, 407 लाइट व्हीकल और 304 भारी वाहन सहित कुल 1727 वाहनों की चेकिग की। एसपी ने बताया कि इस दौरान जिलेभर की पुलिस रातभर सड़कों पर रही। पुलिस ने संदिग्ध लोगों पर नजर रखी।

32 बोर की पिस्तौल व मोटरसाइकिल बरामद

एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान सीआइए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर की टीम ने खुराना से डोहर की तरफ सीवन निवासी जगमीत को काबू कर 32 बोर की अवैध पिस्तौल बरामद की। यह पिस्तौल उसे सिल्लाखेड़ा निवासी गुरसिमरन उर्फ सिमरन ने उपलब्ध करवाई। एक अन्य मामले में सीआइए-टू के एचसी शमशेर सिंह की टीम ने डोगरा गेट निवासी लव कुमार को काबू किया।

18 बोतल शराब बरामद

थाना राजौंद पुलिस के एचसी सुखदेव ने राजौंद निवासी दिनेश के घर रेड करते हुए 18 बोतल शराब बरामद की। इसी तरह से थाना कलायत पुलिस के एएसआई सतपाल सिंह की टीम ने शिमला निवासी आरोपित कुलबीर व संदीप व बिधराना निवासी अंकित को काबू किया। दो अन्य आरोपित भागने में सफल रहे। आरोपितों के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

chat bot
आपका साथी