रानी तालाब में मछली पकड़ने का ठेका देने का किया विरोध

जागरण संवाददाता, जींद : रानी तालाब में प्रशासन द्वारा रानी तालाब में प्रशासन द्वारा मछली पकड़ने का ठेका देने के विरोध में मंगलवार को जयति ¨हदू महान संगठन की बैठक आशरी गेट पर हुई। इसमें प्रशासन द्वारा ऐतिहासिक और धाíमक रानी तालाब से मछलियों का ठेका देने का विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jun 2018 01:10 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jun 2018 01:10 AM (IST)
रानी तालाब में मछली पकड़ने का ठेका देने का किया विरोध
रानी तालाब में मछली पकड़ने का ठेका देने का किया विरोध

जागरण संवाददाता, जींद : रानी तालाब में प्रशासन द्वारा मछली पकड़ने का ठेका देने के विरोध में मंगलवार को जयति ¨हदू महान संगठन की बैठक आशरी गेट पर हुई। इसमें प्रशासन द्वारा ऐतिहासिक और धाíमक रानी तालाब से मछलियों का ठेका देने का विरोध किया। बाद में नगराधीश के माध्यम से डीसी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि भूतेश्वर मंदिर रानी तालाब जींद में जो मछली पकड़ने का ठेका दिया गया है वो गलत है और ¨हदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। इस मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और परिक्रमा करते हैं उनकी श्रद्धा पर भी चोट है। ज्ञापन में मांग की गई कि बिना विलंब के मछली पकड़ने का ठेका निरस्त किया जाए और भविष्य में ऐसा इंतजाम किया जाए जिससे ¨हदुओं की भावनाओं को ठेस न लगे और प्राचीन भूतेश्वर मंदिर की आस्था बरकरार रहे। इस अवसर पर बलजीत कुंडू, विनय गोयल, सर्वेश घणघस, विजेंद्र शिवाच, सुमित मंगला, सोमबीर, विजय कुंडू, देवेंद्र बत्रा, नवीन हंटर, अमित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी