पंचायत भवन में नहीं मिली सफाई, डीसी बोले व्यवस्था ठीक होनी चाहिए

डीसी सुजान सिंह ने पंचायत भवन तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां समुचित सफाई नहीं देख डीसी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत भवन परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:00 AM (IST)
पंचायत भवन में नहीं मिली सफाई, डीसी बोले व्यवस्था ठीक होनी चाहिए
पंचायत भवन में नहीं मिली सफाई, डीसी बोले व्यवस्था ठीक होनी चाहिए

जागरण संवाददाता, कैथल: डीसी सुजान सिंह ने पंचायत भवन तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां समुचित सफाई नहीं देख डीसी ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत भवन परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जितने भी पौधे यहां पर लगे हैं, उनकी समय-समय पर छंटाई व देखभाल का कार्य करते रहे ताकि एक अच्छा वातावरण पंचायत भवन परिसर में बना रहे। उन्होंने कहा कि परिसर में लगे फुव्वारे को भी दुरुस्त करवाया जाए। डीसी ने पंचायत भवन के हॉल का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि इस हॉल में सभी सुविधाएं होनी चाहिए ताकि प्रशासन की बैठकों का आयोजन समुचित रूप से हो सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत भवन की मैंटेनेंस और रंग-रोगन के कार्य को जल्द पूरा करवाएं। इसके साथ-साथ हॉल में बनी स्टेज को भी दुरुस्त करवाएं। डीसी ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सख्त निर्देश दिए कि सभी कमरों में रिकार्ड ठीक होना चाहिए और साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। सरकारी भवन का इस्तेमाल अपने घर की तरह करें और समय-समय पर सफाई इत्यादि करवाते रहे। इस मौके पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जसविद्र सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी फूल सिंह, कार्यकारी अभियंता केके बाटला, विवेक कुमार, कृष्ण चुटानी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी