बच्चों व ग्रामीणों ने ली कूड़ा नहीं फैलाने की शपथ

गांव देवबन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। बीडीपीओ सुमित चौधरी के निर्देशन में खंड संयोजक नरेंद्र चौशाला व सरपंच एसोसिएशन के कैथल ब्लॉक प्रधान, गांव के सरपंच राजेंद्र फौजी ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरुक किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:43 PM (IST)
बच्चों व ग्रामीणों ने ली कूड़ा  नहीं फैलाने की शपथ
बच्चों व ग्रामीणों ने ली कूड़ा नहीं फैलाने की शपथ

जागरण संवाददाता, कैथल: गांव देवबन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। बीडीपीओ सुमित चौधरी के निर्देशन में खंड संयोजक नरेंद्र चौशाला व सरपंच एसोसिएशन के कैथल ब्लॉक प्रधान, गांव के सरपंच राजेंद्र फौजी ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरुक किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने इस अभियान में सभी बच्चों व ग्रामीणों को बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर बलवान ¨सह मुख्य अध्यापक, जगजीत, दलबीर, उर्मिला, शशि कांता, प्रतिमा, सुरेश कुमार व अन्य अध्यापक मौजूद रहे। इसी प्रकार गांव कठवाड़ में सरपंच गुलाब ¨सह व सचिव योगेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान किया। गांव की गलियों में फैला कूड़ा कर्कट और गंदगी को ग्रामीणों व सफाई कर्मचारियों के सहयोग से एक जगह एकत्रित किया।

सरपंच गुलाब ¨सह ने कहा कि सभी ग्रामीणों ने स्वच्छता के प्रति शपथ ली है कि वे न तो कूड़ा फैलने देंगे और अपने घर व आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखेंगे। इस मौके पर ¨रकू, सुरेश, शिवकुमार पंच, रोहताश, पवन पंच, राजेश, जरनैल व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नरेंद्र चौशाला भी मौजूद रहे। उधर गांव जगदीशपुरा में सरपंच निशांत कौर, ग्रामीण कश्मीर ¨सह, सुच्चा ¨सह, संतोष, सुखचैन, मनदीप, नरेंद्र चौशाला ने गलियों की सफाई करके स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी