प्राइमरी स्कूल की बिल्डिग कंडम, भय के साये में पढ़ रहे विद्यार्थी

कैथल । नहर कॉलोनी स्थित प्राइमरी स्कूल का दृश्य। जागरण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Aug 2019 08:43 AM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 08:43 AM (IST)
प्राइमरी स्कूल की बिल्डिग कंडम, भय के साये में पढ़ रहे विद्यार्थी
प्राइमरी स्कूल की बिल्डिग कंडम, भय के साये में पढ़ रहे विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, कैथल :

नहर कालोनी स्थित वर्ष 1980 में बने प्राइमरी स्कूल की बिल्डिग जर्जर हो चुकी है। छत से मलबा भी गिर रहा है। हादसा कब हो जाए इसका हर समय बच्चों व स्टाफ को डर बना रहता है। स्कूल में दो कमरे हैं, इनमें पांच कक्षाएं लग रही हैं। कमरे व बरामदा जर्जर होने से बरसात के दिनों में हादसा होने का डर बना रहता है। बरसात के दिनों में यहां पानी भी भर जाता है। कई बार भवन के निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। हादसों के भय के साये में स्कूल विद्यार्थी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

शौचालय भी हो चुका बदहाल

नहर कालोनी के स्कूल में स्थित शौचालय की भी हालत खस्ता हो चुकी है। इस कारण शौचालय भी प्रयोग करने लायक नहीं रहा है। बारिश के मौसम में विद्यार्थियों को अधिक परेशानी होती है। स्कूल के नीचे होने के कारण बारिश के समय स्कूल प्रांगण में जलभराव हो जाता है। वहीं स्कूल में पढ़ा रहे अध्यापकों ने भी विभाग के उच्चाधिकारियों पर स्कूल में ग्रांट न जारी करने का आरोप लगाया है। अध्यापक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी कई बार दौरा कर स्कूल की स्थिति की जांच कर चुके हैं, बावजूद इसके स्कूल में जर्जर कमरों को ठीक कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। यदि विभाग के अधिकारी समस्या को लेकर थोड़ा सा भी ध्यान दें तो स्कूल का सुधार हो सकता है।

स्कूल भवन के लिए प्रस्ताव भेजा है

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने बताया कि नहर कालोनी में स्थित प्राइमरी स्कूल में केवल एक कमरा ही जर्जर है, जबकि स्कूल में अन्य दो कमरे ठीक हैं, इनमें कक्षाएं लगाई जा रही हैं। स्कूल के नए भवन के निर्माण को लेकर उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी