मुंबई हमले में मारे गए शहीदों की याद में रक्तदान शिविर लगाया

लायंस क्लब कैथल ग्रेस एचडीएफसी बैंक व एसआइटीएच ग्रुप ने 26 नंवबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले में मारे गए जवान व लोगों की याद में पिहोवा चौक स्थित एसआइटीएच ग्रुप में रक्तदान शिविर लगाया गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 09:54 AM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 09:54 AM (IST)
मुंबई हमले में मारे गए शहीदों की  याद में रक्तदान शिविर लगाया
मुंबई हमले में मारे गए शहीदों की याद में रक्तदान शिविर लगाया

जागरण संवाददाता, कैथल : लायंस क्लब कैथल ग्रेस, एचडीएफसी बैंक व एसआइटीएच ग्रुप ने 26 नंवबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले में मारे गए जवान व लोगों की याद में पिहोवा चौक स्थित एसआइटीएच ग्रुप में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 63 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शहीदों को याद किया। शिविर का शुभारंभ एमडी शुगरमिल जगदीप सिंह ने किया। इसकी अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष हरबंस छाबड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव बलवान सिंह थे। एमडी जगदीप सिंह ने कहा कि कारगिल शहीदों की याद में रक्तदान शिविर लगाकर एक पुनीत कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, एक व्यक्ति के रक्तदान करने से दो जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। हर व्यक्ति को जीते-जीते रक्तदान अवश्य करना चाहिए। लायंस क्लब कैथल ग्रेस के प्रधान हरबंस छाबड़ा ने कहा रक्तदान जीवन देने वाली गतिविधि है जो किसी व्यक्ति के जीवन को बचा सकती है। इसलिए और जब भी मौका मिले, सभी स्वस्थ पुरुषों और महिलाओं को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व एक-एक उपहार भी भेंट किया गया।

शिविर में लायंस गोपाल भट्ट ,लायंस वीरेंदर मेहता, लायंस अवनीश चुघ , लायंस अनिल चौधरी , नरेंद्र जिदल, दीवान सिंह, एसआइटीएच ग्रुप की तरफ से एमडी विशाल चौधरी, दीपिका, मनीषा, गीता, दीपक, विजय, बबीता, विकास गुप्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी