बाबा बिशनपुरी की याद में लगाया भंडारा

फोटो नंबर : 18 संवाद सहयोगी, पाई : गांव पाई में बाबा बिशनपुरी की याद में मंदिर में विश

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 12:27 AM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 12:27 AM (IST)
बाबा बिशनपुरी की याद में लगाया भंडारा
बाबा बिशनपुरी की याद में लगाया भंडारा

फोटो नंबर : 18

संवाद सहयोगी, पाई : गांव पाई में बाबा बिशनपुरी की याद में मंदिर में विशाल भंडारा लगाया गया। मंदिर के महंत शिव पुरी ने हर वर्ष की तरह नवरात्र की पूजा के बाद विजयदशमी के दिन कन्या पूजन और छोटी कन्याओं को सूट व अन्य वस्तुएं भेंट की। इसके बाद हर साल लगने वाले भंडारे का हवन के साथ शुभारंभ किया। हवन व भंडारे में ग्रामीणों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में साधु समाज भी पहुंचा। उन्होंने बताया कि भंडारा इतना विशाल होता है कि दूर दूर से लोग आते हैं। इस मौके पर रवि गिरी महाराज, गिरीश, श्रद्धा गोपाल गिरी, पूर्व सरपंच जगदीश मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी