वनस्पति शास्त्र की प्रदर्शनी माडल में अन्नु शर्मा व रूबी की टीम रही प्रथम

जागरण संवाददाता कैथल डा. भीम राव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में वीरवार को विज्ञान प्रद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 05:17 PM (IST)
वनस्पति शास्त्र की प्रदर्शनी माडल में अन्नु शर्मा व रूबी की टीम रही प्रथम
वनस्पति शास्त्र की प्रदर्शनी माडल में अन्नु शर्मा व रूबी की टीम रही प्रथम

जागरण संवाददाता, कैथल : डा. भीम राव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में वीरवार को विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. सुनीता अरोड़ा ने रिबन काटकर किया। उन्होंने विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के माडल का अवलोकन किया और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति दिलचस्पी को बढ़ावा देने और प्रदर्शनी द्वारा अन्य विद्यार्थियों को विज्ञान के महत्व को बताया। उन्होंने कंप्यूटर के जनक चा‌र्ल्स बैबेज और स्टीव जाब के जीवन से संबंधित संघर्षरत उपलब्धियों को प्रेरणा के तौर पर युवा वैज्ञानिकों के समक्ष सांझा किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विज्ञान विषयों के सभी विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान, भौतिकी शास्त्र व रसायन शास्त्र विषयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रो. रोजी गुप्ता, प्रो. जसपाल मलिक, प्रो. राजकला, प्रो. सुशील कुमार, प्रो. कमल किशोर, प्रो. नवीन वर्मा, प्रो. इंदू गाबा, प्रो. कृतिका, प्रो. पूनम, प्रो. नीलम, प्रो. अमित, प्रो. अनिल ललित, प्रो. हिमांशु मौजूद थे।

---------------

यह रहे परिणाम :

वनस्पति शास्त्र की प्रदर्शनी माडल में अन्नु शर्मा व रूबी की टीम प्रथम, सुमीत, अजय व बिट्टू की टीम रही। जबकि ज्योति व कीर्ति की टीम तृतीय रही।प्राणी शास्त्र में विवेक रंगा व विशाल की टीम ने पहला, छविकांत व साहिल की टीम ने दूसरा व रजनी व प्रियंका की टीम तीसरे स्थान पर रही। कंप्यूटर विज्ञान में प्रथम स्थान पर शिवम व अक्षय की टीम रही। दूसरे स्थान पर अमित व नेहा ने बाजी मारी व तीसरे स्थान पर सचिन, गुरप्रीत व प्रियांशु रहा। रसायन शास्त्र में प्रथम स्थान पर रमेश और कमल की टीम रही। दूसरे स्थान पर ज्योति और मेहंदी की टीम रही। तीसरे स्थान पर वासुदेव और आशीष की टीम रही।

chat bot
आपका साथी