रेवाड़ी की टीम को हरा कृषि महाविद्यालय हिसार की टीम बनी विजेता

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि कॉलेज हिसार की ओर से कृषि महाविद्यालय कौल के खेल मैदान में एक दिवसीय इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। खेल की शुरूआत कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 09:29 AM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 09:29 AM (IST)
रेवाड़ी की टीम को हरा कृषि महाविद्यालय हिसार की टीम बनी विजेता
रेवाड़ी की टीम को हरा कृषि महाविद्यालय हिसार की टीम बनी विजेता

संवाद सहयोगी, ढांड :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि कॉलेज हिसार की ओर से कृषि महाविद्यालय कौल के खेल मैदान में एक दिवसीय इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। खेल की शुरूआत कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए की। डा. रमेश चंद्र वर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कुल पांच कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया है। प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय हिसार, कृषि महाविद्यालय बावल रेवाड़ी, कृषि महाविद्यालय कौल, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय हिसार, लाला लाजपत राय पशु चिकित्सालय महाविद्यालय हिसार के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच कृषि महाविद्यालय बावल रेवाड़ी व कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय हिसार की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें कृषि महाविद्यालय बावल रेवाड़ी की टीम विजेता रही। दूसरा मैच कृषि महाविद्यालय कौल व लाला लाजपत राय पशु चिकित्सालय महाविद्यालय हिसार की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें लाला लाजपत राय पशु चिकित्सालय महाविद्यालय हिसार की टीम विजेता रही। इसी तरह कृषि महाविद्यालय हिसार व कृषि महाविद्यालय बावल की टीमों के बीच हुआ। जिसमें कृषि महाविद्यालय हिसार की टीम विजयी रही। प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका कोच दलजीत व कोच निर्मल सिंह ने बखूबी निभाई व स्कोरर की भूमिका कोच इंधु चौधरी ने पूरी ईमानदारी साथ निभाई। इसमौके पर डॉ. ओमप्रकाश लठवाल, डॉ. ईश्वर सिंह, डॉ. राजेंद्र गढ़वाल, डॉ. संजय कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. प्रताप सिंह सहित महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी